दरभंगाः विशनपुर थाना क्षेत्र के डिलाही गांव में एक युवती के साथ उसी गांव के तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता ने महिला थाना लहेरियासराय में आवेदन देकर सामूहिक दुष्कर्म की प्राथमिकी शनिवार को दर्ज करायी है. आवेदन के अनुसार पीड़िता 7 अप्रैल को अपने गांव में लगे दुर्गा पूजा मेला घूमने गयी थी. वह मेला में नाटक देखने लगी. 8 अप्रैल की सुबह लगभग 4 बजे वह अपने घर नाटक देखकर लौट रही थी. उसी गांव के दुखी दास के घर के पास जब वह पहुंची तो गांव के ही सुक्कन दास के पुत्र अमित कुमार दास, कृपाल दास के पुत्र बबलू दास व रंजीत दास के पुत्र सत्यनारायण दास ने उसे दबोच लिया. उसके बाद उसका मुंह बांध कर उठा ले गये. पीड़िता को दुखी दास के घर में ले जाकर कमरे में बंद कर दिया और उसके साथ तीनों युवक ने दुष्कर्म किया. युवती को दूसरे दिन 11 बजे रात्रि में गांव के सुनसान जगह पर छोड़कर सभी भग गये. इसकी सूचना मिलने के बाद गांववासियों ने पंचायत कर इस मामले को सुलझाने की कोशिश की लेकिन जब यह मामला नहीं सुलझा तो शनिवार को पीड़िता के परिजनों ने लहेरियासराय थाने में आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. वहीं महिला थानाध्यक्ष सीमा कुमारी ने बताया कि घटना को हुए चार दिन हो गये हैं. पीड़िता ने शनिवार को थाने में आकर आवेदन दिया है. आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. शीघ्र ही कार्रवाई होगी.
युवती से की बदसलूकी
कुशेश्वरस्थान पूर्वी . रामपुर राउता टोल, की नाबालिग लड़की ने कुशेश्वरस्थान थाने में आवेदन देकर गांव के ही तीन युवकों पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि शाम के लगभग साढ़े छह बजे जब वह खेत से होकर घर की ओर जा रही थी उसी वक्त असमा पुल के पास बालू के ढेर के पास अपशब्द बात बोलते हुए तीनों युवकों ने मुंह दाबकर छेड़खानी की कोशिश की. जान बचाने के लिए जब वह चिल्लाई तो गांव के ही कुछ लोगों के वहां पहुंचने पर सभी भाग गये. आवेदन में एक युवक को पहचानने व अन्य को देखकर पहचानने का युवती ने दावा किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष नागेन्द्र लाल दास ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी है.
हत्याकांड में तीन रिमांड पर
सदर. भालपट्टी ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक विजय कुमार झा हत्या कांड के तीन आरोपितों को पूछताछ के लिए शनिवार को भालपट्टी पुलिस ने रिमांड पर लिया है. पुलिस दबिश को लेकर आरोपित रहमानी बेग, मिर्जा रियाजुद्दीन बेग व सोनू को लहेरियासराय न्यायालय ने आत्पसमर्पण करना पड़ा था. इससे पूर्व हत्यारोपित दो अपराधियों को पकड़कर जेल भेज दिया गया था. मालूम हो कि ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक बिजय कुमार झा का होली के दो दिन पूर्व बैंक का ताला खोलते ही अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.