21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन ने प्रवेश पर लगायी रोक, तो गली में घुसी बस, टला हादसा

दरभंगा : शहर में प्रवेश के रोक के बावजूद घुसी एक बस वार्ड नंबर चार के सुंदरपुर बापू चौक के निकट बिजली के पोल से टकरा गयी. मंगलवार को इस वजह से एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. इससे मुहल्लावासी आक्रोशित हो उठे. बस को कब्जे में ले लिया. बाद में स्थानीय स्तर पर बातचीत […]

दरभंगा : शहर में प्रवेश के रोक के बावजूद घुसी एक बस वार्ड नंबर चार के सुंदरपुर बापू चौक के निकट बिजली के पोल से टकरा गयी. मंगलवार को इस वजह से एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. इससे मुहल्लावासी आक्रोशित हो उठे. बस को कब्जे में ले लिया. बाद में स्थानीय स्तर पर बातचीत के जरिए मामला सुलझ जाने के बाद से बस को छोड़ दिया. इधर बिजली पोल से टकराने की वजह से ट्रांस्फॉर्मर से आग की लपट उठने लगी. तेज आवाज के साथ बिजली का फ्यूट उड़ गया.

इस कारण काफी देर तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही.

एनएच 57 से अलीनगर मुहल्ला होते हुये जय मां सरस्वती ट्रेवल्स की बस (बीआर जीरो 6ए 6362) बापू चौक से बेला इंडस्ट्रियल की ओर मुड़ने के क्रम में रास्ता छोटा होने के कारण बस चालक बस को पीछे करना पड़ा. इसी क्रम में बिजली पोल से बस टकरा गयी. थोड़ी दूरी पर लगा ट्रांसफार्मर का तेज आवाज के साथ उसके सभी फ्यूज उड़ गये.
ट्रासंफार्मर से आवाज आते ही अफरा-तफरी मच गयी. लोगों ने बस को घेर चालक को पकड़ लिया. थोड़ी देर बाद मुहल्लेवासियों ने समझा बुझाकर छोड़ दिया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. पर्व के मद्देनजर लोगों को आवागमन में समस्या नहीं हो इसके लिये 26 सिंतबर से दो अक्तूबर तक भारी वाहनों के नगर में प्रवेश पर जिला प्रशासन रोक लगा दिया है. इसके आदेश को धत्ता बताते हुये चालक धड़ल्ले से मोहल्ले की गलियों से होकर भारी वाहन के साथ आवागमन कर रहे हैं.
बिजली पोल से टकरायी बस, तेज आवाज के साथ उड़े ट्रांसफॉर्मर के फ्यूज
सुंदरपुर बापू चौक पर मची अफरा-तफरी, लोगों ने चालक को घेरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें