भक्ति. छपरार मठ में दुर्गा पूजा को ले श्रद्धालुओं में उल्लास
Advertisement
कलश शोभायात्रा से माहौल हुआ भक्तिमय
भक्ति. छपरार मठ में दुर्गा पूजा को ले श्रद्धालुओं में उल्लास बहादुरपुर : पिरड़ी पंचायत के छपरार मठ दुर्गा पूजा समिति की भव्य पूजा का आयोजन किया जा रहा है. पूजा पंडाल सज कर तैयार हो गया है. लोगों को अब प्रतीक्षा पट खुलने की है. उधर, मंगलवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई. कलश शोभायात्रा […]
बहादुरपुर : पिरड़ी पंचायत के छपरार मठ दुर्गा पूजा समिति की भव्य पूजा का आयोजन किया जा रहा है. पूजा पंडाल सज कर तैयार हो गया है. लोगों को अब प्रतीक्षा पट खुलने की है. उधर, मंगलवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई. कलश शोभायात्रा में 251 कुमारी कन्याओं ने भाग ली. शोभा यात्रा मनोरा, पोखरसाम, आदि गांव से होते हुए पुन: मंदिर परिसर पहुंची. आयोजन को लेकर मंदिर की भव्य सजावट की गयी है. परिसर में मेला का भी आयोजन किया गया है. भक्ति गीत से वातावरण गुंजित हो रहा है.
पूजा के अवसर पर जागरण, नाच, आर्केस्ट्रा एवं प्रोजेक्टर पर फिल्म दिखाए जाने की जानकारी पूजा कमेटी के सदस्य ने दी है. कमेटी के अध्यक्ष जंगी यादव, सचिव राजीव गिरी, संकल्प कर्ता मधु गिरी, मुखिया तिलिया देवी ने बताया कि मां का खोईछा भरने के लिए यहां काफी संख्या में महिलाएं आती है. पूजा आयोजन पर करीब तीन लाख रुपया खर्च हो रहा है. मूर्तिकार रामचंद्र पंडित ने मां की मूर्ति का निर्माण किया है. पुरोहित के रूप में कामेश्वर झा अपनी सेवा दे रहे हैं.
कुंवारी कन्याओं को कराया भोजन: तारडीह. भगवती के छठे स्वरुप कात्यायणी की पूजा जगह-जगह विधिपूर्वक कि गई. पूजा समितियों ने बेलन्योति की रस्म अदायगी की. कई जगह कुंवारी कन्याओं को भोजन कराया गया.
हायाघाट . अशोक पेपर मिल परिसर स्थित मां दुर्गा मंदिर परिसर से मंगलवार को कलश शोभायात्रा निकली गई. शोभा यात्रा अशोक पेपर मिल, बलहा से होते हुए अकराहा बांध पहुंची. यहां करेह नदी में जल भरने के बाद बेल के पेड़ का पूजन कर मंदिर के प्रांगण में यात्रा आयी. मौके पर राजू महथा, लालटुन शर्मा, मनीष महथा, मंटून यादव, संतोष पंडित, मुन्ना शर्मा आदि मौजूद थे. वहीं थलवारा स्टेशन परिसर स्थित दुर्गा मंदिर से भी भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement