दरभंगा. शिक्षा विभाग के मध्याह्न भोजन योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी के आदेश को धत्ता बता कुशेश्वरस्थान के बीइओ शिव कुमार चौधरी ने प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर की प्रधान शिक्षिका को वेतन भुगतान कर दिया है. इस अनियमितता के खिलाफ उप प्रमुख संतोष कुमार यादव ने उीइओ से लेकर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव तक को आवेदन दिया है.
प्रधान शिक्षिका पम्मी चौधरी पर विभिन्न मद की राशि में गड़बड़ी किये जाने को लेकर डीपीओ ने कुशेश्वस्थान के बीइओ को अगस्त से वेतन से कटौती करने का आदेश दिया था. विभिन्न स्तर से हुई जांच में जब पम्मी चौधरी दोषी पायी गयी तो मध्याह्न भोजन मद में 72 हजार 484 रुपये वापस करने का आदेश डीपीओ ने दिया.
डीएम के आदेश के आलोक में मध्याह्न भोजन योजना के डीपीओ मनोज कुमार ने 31 मई को ही एक सप्ताह के अंदर यह राशि बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से लौटाने का निर्देश दिया था. राशि वापस नहीं करने पर तीन अगस्त को डीपीओ ने पत्र जारी कर बीइओ को प्रधान शिक्षिका के वेतन से राशि कटौती की कहते हुए लौटती डाक से इसकी सूचना देने का निर्देश दिया. आश्चर्यजनक पहलू कि न तो प्रधान शिक्षिका ने राशि जमा की और न ही बीइओ ने उनके वेतन से कटौती ही की.
बीइओ श्री चौधरी ने उनके तीन महीने के वेतन का भुगतान का आदेश कर दिया. उन्होंने ढुलमुल नीति अख्तियार करते हुए वेतन स्थगित करने का प्रधान शिक्षिका के नाम से पत्र जारी कर दिया. इधर बीइओ की कार्यप्रणाली से खफा उप प्रमुख ने इनके खिलाफ तैयार शिकायतों के पुलिंदे में इस गड़बड़ी को शामिल करते हुए डीएम,डीइओ से लेआरडीडीइ व प्रधान सचिव तक को आवेदन भेज दिया है.