दरभंगा : दुर्गा पूजा एवं मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने को ले शनिवार को जिला शांति समिति की बैठक नगर थाना पर जगदीश साह की अध्यक्षता में हुई. इसमें कई निर्णय लिए गए. निर्णय के अनुसार 29 सितंबर को सभी अखाड़ा दरभंगा टावर चौक संध्या छह बजे तक खाली कर देंगे. 30 सितंबर को जिला मोहर्रम कमेटी संध्या सात बजे तक ताजिया मिलान समाप्त करायेगी. साढे सात बजे से रात्रि 12 बजे तक मूर्ति विसर्जन में कमेटी सहयोग करेगी.
29 एवं 30 सितंबर की रात में अगर असामाजिक तत्वों द्वारा किसी का बल्व, घर एवं दुकान इत्यादि का नुकसान किया जाता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित थाना अध्यक्ष की होगी. निर्णय लिया गया कि सभी पूजा स्थलों पर संध्या आरती के समय महिला एवं पुरुष पुलिस की उपस्थिति रहेगी. एक अक्तूबर को पूजा समिति अपराहन चार बजे तक मूर्ति विसर्जन कर सकती है. जहां- जहां नुमाइशी खेल प्रदर्शन होता है, वहां पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी.
बैठक में अशोक नायक, अजय कुमार जालान, मनोज जायसवाल, हरिदेव कुमार चौधरी, लक्ष्मण झुनझुनवाला, राजीव सिंह, दीपक, कैलाश, श्री नारायण मिश्रा, अमित कुमार, विजय कुमार गौतम, विक्रम गुप्ता, विजय सहनी, मो. लाडले, मो. जहांगीर, मो. ओवैश, मो. हारुन, रजी अहमद आदि सदस्य मौजूद थे.