दरभंगा : डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को बाढ़ राहत कार्य की समीक्षा की गयी. इस दौरान जिले के विभिन्न बैंकों के कार्यकलापों की विशेष रूप से समीक्षा के दौरान डीएम ने कहा कि लगातार शिकायत मिल रही है कि बाढ़ पीड़ित लोगों के खाते में राशि देने में बैंकों द्वारा आनाकानी एवं लापरवाही की जा रही है. इन शिकायतों को काफी गंभीरता से लिया गया है. संबंधित बैंक शाखाओं के प्रबंधकों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. स्पष्टीकरण के बाद वित्त विभाग,
बिहार एवं आरबीआइ पटना को इस संबंध में प्रतिवेदन भेजा जायेगा. डीएम ने सख्त लहजे में कहा कि स्थिति में सुधार नहीं होने पर आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 के तहत एफआइआर भी दर्ज कराया जायेगा. सभी बैंकों के शाखा प्रतिनिधियों को बताया गया कि 26 सितम्बर तक उपलब्ध बाढ़ पीड़ितों की सूची के अनुरूप राशि खाता में दे दी जाये. बैठक में विधायक अमरनाथ गामी, मेयर बैजंयती देवी खेड़िया, डीडीसी विवेकानंद झा, अपर समाहर्त्ता, प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, डीपीआरओ एवं बैंकों के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे.