28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमेशा याद रहेंगे दरभंगा में बिताये पल: आरके खंडेलवाल

दरभंगा : प्रमंडलीय आयुक्त रामकृष्ण खंडेलवाल के सम्मान में मंगलवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. प्रमंडलीय सभागार में आयोजित विदायी समारोह में श्री खंडेलवाल ने कहा कि उन्होंने 14 मई 2015 को यहां आयुक्त के रूप में योगदान दिए थे. उस समय से लेकर अब तक जितना ठोस निर्णय लिया गया, उसमें पदाधिकारियों, […]

दरभंगा : प्रमंडलीय आयुक्त रामकृष्ण खंडेलवाल के सम्मान में मंगलवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. प्रमंडलीय सभागार में आयोजित विदायी समारोह में श्री खंडेलवाल ने कहा कि उन्होंने 14 मई 2015 को यहां आयुक्त के रूप में योगदान दिए थे. उस समय से लेकर अब तक जितना ठोस निर्णय लिया गया, उसमें पदाधिकारियों, कर्मचारियों व आम लोगों का पूरा सहयोग मिला. ऐसा सम्मान इससे पूर्व के कार्यकाल में कहीं नहीं मिला. श्री खंडेलवाल ने कहा कि क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के तहत कुछ ठोस निर्णय लिया गया, जो शत प्रतिशत सफल भी रहा. इसमें ट्रांसपोर्टरों का भरपूर सहयोग रहा.

इस वजह से रोड परमिट निबंधन, वाहन यात्रा शुल्क व सवारी स्टैंडों में काफी सुधार दिख रहा है. ट्रांसपोर्टरों की मनमानी बंद कर दी गई. उन्होंने कहा कि इस प्रमंडल में बिताए दिनों की याद हर पल रहेगी. इससे पूर्व पदाधिकारियों ने श्री खंडेलवाल को पाग- चादर, फूल- माला से भी सम्मानित किया.

इस मौके पर प्रमंडल कार्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे. मालूम रहे कि श्री खंडेलवाल की पदोन्नति केंद्र सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक जन वितरण विभाग में संयुक्त सचिव के रूप में हुई है. तिरहुत के नए कमिश्नर एचआर श्रीनिवास दरभंगा प्रमंडल के प्रभारी आयुक्त होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें