दरभंगा : प्रमंडलीय आयुक्त रामकृष्ण खंडेलवाल के सम्मान में मंगलवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. प्रमंडलीय सभागार में आयोजित विदायी समारोह में श्री खंडेलवाल ने कहा कि उन्होंने 14 मई 2015 को यहां आयुक्त के रूप में योगदान दिए थे. उस समय से लेकर अब तक जितना ठोस निर्णय लिया गया, उसमें पदाधिकारियों, कर्मचारियों व आम लोगों का पूरा सहयोग मिला. ऐसा सम्मान इससे पूर्व के कार्यकाल में कहीं नहीं मिला. श्री खंडेलवाल ने कहा कि क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के तहत कुछ ठोस निर्णय लिया गया, जो शत प्रतिशत सफल भी रहा. इसमें ट्रांसपोर्टरों का भरपूर सहयोग रहा.
इस वजह से रोड परमिट निबंधन, वाहन यात्रा शुल्क व सवारी स्टैंडों में काफी सुधार दिख रहा है. ट्रांसपोर्टरों की मनमानी बंद कर दी गई. उन्होंने कहा कि इस प्रमंडल में बिताए दिनों की याद हर पल रहेगी. इससे पूर्व पदाधिकारियों ने श्री खंडेलवाल को पाग- चादर, फूल- माला से भी सम्मानित किया.