दरभंगा : नगर निगम सभागार में सोमवार को वार्ड जमादार व जोन प्रभारी की बैठक हुई. इसमें मृतक के परिजन को मिलने वाली कबीर अंत्येष्टि योजना के लाभ के खाता संधारण को लेकर नगर आयुक्त स्वयं जमादार व जोन प्रभारी को प्रशिक्षण दिया. जिन वार्डों में चुनाव के बाद नये पार्षद व जमादार या जोन प्रभारी के नाम अब तक खाता में दर्ज नहीं हुए हैं.
Advertisement
कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ मिलने का रास्ता साफ
दरभंगा : नगर निगम सभागार में सोमवार को वार्ड जमादार व जोन प्रभारी की बैठक हुई. इसमें मृतक के परिजन को मिलने वाली कबीर अंत्येष्टि योजना के लाभ के खाता संधारण को लेकर नगर आयुक्त स्वयं जमादार व जोन प्रभारी को प्रशिक्षण दिया. जिन वार्डों में चुनाव के बाद नये पार्षद व जमादार या जोन […]
उन खाता को नये पार्षद व स्थायी कर्मियों के नाम से लिंक करने के लिये बैंक को पत्र भेजने का निर्देश दिया गया. बता दें कि कबीर अंत्येष्टि योजना में निगम के स्थायी सफाई अधिदर्शक व जोन प्रभारी के साथ पूर्व पार्षदों के नाम से खाता ज्वाइंट रहने के कारण लाभुकों को लाभ मिलने में कठिनाई को देखते हुये यह निर्देश दिया गया है.
वहीं बैठक में दुर्गा पूजा व मुहर्रम पर्व को लेकर की जा रही साफ-सफाई की जानकारी नगर आयुक्त श्री सिंह ने ली. उन्होंने पूजा स्थल तक पहुंच पथ को दुरूस्त करने के साथ ही टूटे ठेला के चदरा बदलने व पहिया आदि को दुरूस्त करने का निर्देश यांत्रिक अभियंता प्रभात कुमार को दिया है. वार्ड 28 में साहू पोखर के निकट ओवर फ्लो तालाब के पानी से मुहल्ले में जलजमाव लगने की मिली शिकायत पर नगर आयुक्त ने लगातार पांच दिन पम्पिंग सेट चलाकर तालाब से पानी निकासी का भी निर्देश दिया है. बैठक में सिटी मैनेजर नरोत्तम कुमार साम्राज्य, नगर सहायक अभियंता सउद आलम, जेई अनिल कुमार चौधरी, जितेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे.
194 लाभुकों के खाते में भेजी गयी दूसरी किस्त की राशि : दरभंगा ़ निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के 194 लाभुकों को शौचालय निर्माण के लिए उनके खाते में सोमवार को राशि भेज दी गयी. सभी लाभुकों को शौचालय निर्माण की दूसरी किस्त की राशि 4500 रूपये प्रति लाभुक की दर से आरटीजीएस के माध्यम से कुल आठ लाख 73 हजार रूपये भेजी गयी है. इसकी पुष्टि जनकार सहायक चंदन कुमार ने की है.
निगम स्थायी समिति की बैठक आज : दरभंगा ़
नगर निगम स्थायी समिति की बैठक मंगलवार को निगम सभागार में मेयर बैजयंती देवी खेड़िया की अध्यक्षता में होगी. बैठक दोपहर एक बजे से शुरू होगी. बैठक में 87 ऐजेंडों पर विचार-विर्मश किया जायेगा. यह सूचना नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह ने दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement