दरभंगा : प्रमंडल स्तरीय कला उत्सव में शनिवार को संगीत, नाटक, नृत्य एवं दृश्यकला में प्रमंडल के तीनों जिलों के प्रतिभागी ने विभिन्न स्पर्द्धा में अव्वल स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रवेश पाया. संगीत स्पर्द्धा में जयानंद उच्च विद्यालय का दल प्रथम स्थान प्राप्त किया. नाटक कला में मधुबनी के परियोजना बालिका उवि राजनगर की छात्राएं ने बाजी मारी, जबकि दृश्यकला में समस्तीपुर के उच्च माध्यमिक विद्यालय नवास के छात्र-छात्राएं क्रॉफ्ट,
पेंटिंग में अव्वल रहे. नृत्यकला में जीएमए स्कूल मधुबनी प्रथम स्थान पर रहे. इसके पूर्व कला उत्सव का उद्घाटन दरभंगा प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक अब्दुल वासित ने की. उन्होंने कहा कि कला को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए. मौके पर माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ रामाश्रय प्रसाद, एमडीएम डीपीओ मनोज कुमार, सहायक साधन सेवी अमरेश कुमार मौजूद थे. तीन सदस्यीय निर्णायक मंडली ने विजेताओं को चयनित किया.