दरभंगा : एएसपी कार्यालय पर शुक्रवार को घंटों पारिवारिक ड्रामा चला. महिला अपने तीन साल की बेटी व पति को छोड़ अपने प्रेमी के साथ रहने पर अड़ी रही. वहीं महिला का पति अपने साथ पत्नी को ले जाने पर आमादा था. महिला को समझाने के लिये उसकी मां व कई रिश्तेदार एएसपी कार्यालय पर डटे रहे लेकिन, वह किसी का कुछ सुनने को तैयार नहीं थी. वह साफ शब्दों में कह रही थी कि मर जायेंगे पर एक पल भी अपने प्रेमी से अलग नहीं रह सकते हैं.
इसके बाद पुलिस ने कथित प्रेमी व अपहरणकर्ता केएम टैंक खाजासराय निवासी प्रभात कुमार यादव के बेटे लालू कुमार यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के लिये कोर्ट ले गयी. साथ में महिला व उसके पति को भी कोर्ट भेज दी. इस संबंध में बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सिनुआर निवासी काजल कुमारी ने बताया कि वह बचपन से ही लालू से प्यार करती थी. प्यार परवान चढ़ने के बाद वर्ष 2012 में वह लालू के साथ भागकर शादी भी कर ली.
इसके छह महीने के बाद उसकी मां व रिश्तेदारों ने उसकी जबरन समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय के मउ निवासी विनय कुमार सिंह के साथ कर दी. काजल ने बताया कि शादी से पहले ही उसने विनय को अपने प्रेम-प्रसंग की सारी बात बता दी. बावजूद विनय से उसकी शादी हो गयी. शादी के बाद उसे एक बेटी भी हुयी जो अब तीन साल की है. काजल ने बताया कि इसके बाद भी उसका चक्कर लालू के साथ चलता रहा. बीच-बीच में वह कई बार भागकर लालू के साथ रहने लगी. लेकिन पकड़े जाने के बाद कोर्ट के आदेश से एक बार फिर उसे पति के साथ रहना पड़ा. जबकि उसे अपने पति के साथ रहने में कोई संतोष नहीं था. वह एक बार फिर से भागकर अपने प्रेमी के साथ रहने लगी. इसको लेकर उसकी मां ने उसके प्रेमी व उसके घरवालों पर झूठा केस कर दिया गया. इसके कारण पुलिस उसे एक बार फिर से पकड़ ली है. लेकिन अब वह हर हाल में अपने प्रेमी के साथ ही रहेगी. इधर काजल के पति विनय ने बताया कि शादी से पहले उसे किसी बात की जानकारी नहीं थी. सबकुछ ठीक चल रहा था. इस बीच काजल उसके घर से पैसे व जेवरात लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी. पति ने कहा कि यदि उसे प्रेम ही था, तो मेरा जीवन क्यों बर्बाद की. काजल की मां ने बताया कि बड़े अरमान से उसने बेटी की शादी की थी. दामाद स्वभाव से काफी अच्छे हैं, लेकिन बेटी सबको परेशान करके रख दी है. इस संबंध में एएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि काजल की मां बहादुरपुर थाना में केस की थी. पुलिस काजल को बरामद की है. वहीं काजल के प्रेमी लालू को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. सबों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है. न्यायालय का जो फैसला होगा. पुलिस उसके हिसाब से कार्रवाई करेगी.