Advertisement
अवैध बालू लोडेड ट्रैक्टर जब्त, दो धराये
मनेर. पुलिस ने शेरपुर ब्रह्मचारी स्थित गंगा घाट के नजदीक छापेमारी कर अवैध तरीके से बालू लोड किये जा रहे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. इस मामले में चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि शेरपुर ब्रह्मचारी में गंगा के किनारे स्टॉक कर रखे गये बालू को ट्रैक्टर पर लोड […]
मनेर. पुलिस ने शेरपुर ब्रह्मचारी स्थित गंगा घाट के नजदीक छापेमारी कर अवैध तरीके से बालू लोड किये जा रहे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. इस मामले में चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि शेरपुर ब्रह्मचारी में गंगा के किनारे स्टॉक कर रखे गये बालू को ट्रैक्टर पर लोड किया जा रहा था कि पुलिस पहुंच गयी. ट्रैक्टर चालक की पहचान दानापुर, सगुना निवासी भरत यादव और दूसरे व्यक्ति की सगुना, नया टोला निवासी रोहन ठाकुर के रूप में हुई.
रोहन ठाकुर ने अपने को एक डीएसपी का प्राइवेट मुंशी बताया. उसने कहा कि सगुना के पास डीएसपी साहब का नया मकान बनने जा रहा है. डीएसपी साहब ही उसे बालू लाने के लिए मनेर भेजा था. थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने डीएसपी का बालू होने की बात से इनकार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement