बिजली आपूिर्त बाधित. लो-वोल्टेज रहने से परेशानी और बढ़ी
Advertisement
पांच से छह घंटे ही मिल रही बिजली, उपभोक्ता हलकान
बिजली आपूिर्त बाधित. लो-वोल्टेज रहने से परेशानी और बढ़ी बेनीपुर : नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के बिजली उपभोक्ता बिजली आपूर्ति की समस्या से जूझ रहे हैं. बिजली विभाग सिर्फ उपभोक्ताओं से बिल वसूली करने तथा बिल भुगतान नहीं हो सकने की स्थिति में कनेक्शन डिस्कनेशन का ही काम करता नजर आता है. निर्बाध आपूर्ति के […]
बेनीपुर : नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के बिजली उपभोक्ता बिजली आपूर्ति की समस्या से जूझ रहे हैं. बिजली विभाग सिर्फ उपभोक्ताओं से बिल वसूली करने तथा बिल भुगतान नहीं हो सकने की स्थिति में कनेक्शन डिस्कनेशन का ही काम करता नजर आता है. निर्बाध आपूर्ति के प्रति विभाग कतई संजीदा नजर नहीं आ रहा. विभागीय उदासीनता के कारण उपभोक्ताओं को उमस भरी गर्मी में बिजली नहीं मिलने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उपभोक्ताओं का कहना है कि जितनी संजीदगी विभाग बिल वसूली में दिखाता है यदि उतनी ही गंभीरता आपूर्ति करने के प्रति भी दिखाती तो कभी राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति में यह पीछे नहीं रहता.
43.5 हजार उपभोक्ता : बेनीपुर बिजली सब डिवीजन के अधीन नगर परिषद सहित चार प्रखंड बेनीपुर, अलीनगर, घनश्यामपुर व किरतपुर के लगभग 42 हजार घरेलू तथा 1513 नगर क्षेत्र के उपभोक्ता हैं. इससे विभाग को प्रतिमाह 70 लाख राजस्व की प्राप्त हो रही है. यहां प्रति माह डेढ़ लाख रुपया राजस्व वसूली का लक्ष्य निर्धारित है.
महीनों बाद भी भूमिगत केबुल दुरुस्त नहीं : बरसात से पहले बेनीपुर व गंगवारा के बीच भूमिगत केबुल में आयी खराबी को विभाग अब तक ठीक नहीं कर सका है. इससे जहां लोगों को लो वोल्टेज की समस्या का सामना करना पड़ा है, वहीं लोड शेडिंग की समस्याओं से भी जूझना पड़ रहा है. फिलहाल बेनीपुर को हरौली से भाया बिरौल आपूर्ति की जा रही है. इस कारण ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता को महज पांच से छह घंटे ही बिजली मिल पा रही है. उसमें भी लोग लो वोल्टेज की समस्या बरकरार रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement