22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिर पर कट्टा से वार कर किया जख्मी

दरभंगाः बेंता ओपी क्षेत्र के अयाची नगर मुहल्ला में मारपीट की घटना में बेंता निवासी स्व राम लाल साह के पुत्र परशुराम गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें आनन-फानन में भर्ती कराया गया. वहां से उन्हें सर्जरी आइसीयू मे भेज दिया गया है. उनके सिर में गहरी चोट आयी है. मौके पर पहुंचे […]

दरभंगाः बेंता ओपी क्षेत्र के अयाची नगर मुहल्ला में मारपीट की घटना में बेंता निवासी स्व राम लाल साह के पुत्र परशुराम गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें आनन-फानन में भर्ती कराया गया. वहां से उन्हें सर्जरी आइसीयू मे भेज दिया गया है. उनके सिर में गहरी चोट आयी है. मौके पर पहुंचे अस्पताल अधीक्षक डॉ एसएन झा ने बताया कि श्री गुप्ता की हालत में सुधार है वह अब खतरे से बाहर हैं. उनके इलाज के लिए अस्पताल में वरीय डॉक्टर लगे है. इलाज में कोई कमी नहीं बरती जाएगी.

बेंता ओपी थाना के एसआइ बालेश्वर सिंह को घायल श्री गुप्ता ने अपने फर्द बयान में बताया कि बुधवार को अहले सुबह लगभग 5:30 बजे वे मॉर्निंग वॉक के लिए निकले. जब वह अपनी बहन के घर के पास आचायी नगर पहुंचे तो बहन ललीता के घर से भगनी सुमन कुमारी के चिल्लाने की आवाज आयी. मैने देखा कि नवीन कुमार व प्रवीण कुमार दोनो पिता राजेन्द्र साह, मेरे भगनी का अपरहण करने के लिए पकड़े हुए है. अपनी भगनी को बचाने के लिए गया. मुझे देखकर नवीन कुमार ने कहा कि यह इसे बचायेगा.

इसी को जान से मार दो तब नवीन कुमार व प्रवीण कुमार ने अपने गर्दन में लटकाए झोले से कट्टा निकाल कर मेरे सिर पर वार किया. पहले भी मेरी बहन के घर में ये दोनों डकैती कर चुके है. वहीं अस्पताल में घटना की जानकारी मिलते ही नगर विधायक संजय सरावगी, भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश साह, अशोक नायक,राजेश कुमार श्रीवास्तव, अभिनाश कुमार आदि लोगों ने इस घटना की निंदा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें