दरभंगा : मोरो महादेव मंदिर के समीप दो सितंबर की रात पिकअप से अवांछित पदार्थ फेंककर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश मामले में पुलिस ने छह किशोर समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने उस टाटा मैजिक एचआर 55एन 7423 को भी जब्त कर लिया है जिससे अवांछित पदार्थ मंदिर के समीप […]
दरभंगा : मोरो महादेव मंदिर के समीप दो सितंबर की रात पिकअप से अवांछित पदार्थ फेंककर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश मामले में पुलिस ने छह किशोर समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने उस टाटा मैजिक एचआर 55एन 7423 को भी जब्त कर लिया है जिससे अवांछित पदार्थ मंदिर के समीप फेंका गया था. बता दें कि दो सितंबर की रात मोरो महादेव मंदिर के समीप पिकअप पर लादकर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अवांछित तत्व फेंका गया था.
जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों का आक्रोश भड़क गया था.
इधर घटना की जानकारी मिलने पर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी सत्य वीर सिंह, सदर एसडीओ डॉ. गजेन्द्र प्रसाद सिंह व एएसपी दिलनवाज अहमद के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. काफी प्रयास के बाद आक्रोशित लोगों को शांत कराया जा सका था. इसको लेकर दो दिनों तक शांति समिति की बैठक भी हुयी थी. इसको लेकर मोरो थाना में प्राथमिकी कांड संख्या 50/17 दर्ज किया गया था. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से पुलिस लगातार असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही थी.
एसएसपी ने बताया कि सोंची समझी साजिश के तहत सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया था. इस मामले में पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता के साथ नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में सिमरी थाना क्षेत्र के सरैया निवासी मो. जवाहर अली का बेटा मो. सराफत, मोरो थाना क्षेत्र के रतनपुरा निवासी मो. हनीफ का बेटा मो. आलमगीर व मो. सदरे आलम समेत छह अन्य किशोर को गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार सराफत अली का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है.
उन्होंने बताया कि अन्य असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी को लेकर गिरफ्तार लोगों की निशानदेही पर मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सीतामढ़ी व दरभंगा के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी की जा रही है. एसएसपी ने बताया कि मामले में शामिल किसी भी असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जायेगा. शामिल असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी नहीं होने पर अविलंब कुर्की-जब्ती की कार्रवाई होगी.