दरभंगा : डीएमसीएच में ब्लड चढ़ाने से एक भी मरीज की मौत नहीं हुयी है. जिस किसी ने इस तरह का अफवाह फैलाया कि हाल के दिनों में ब्लड चढ़ाने से आधे दर्जन मरीजों की मौत हो गयी व पूरी तरह से भ्रामक है. इस तरह का अफवाह फैलाकर डीएमसीएच को बदनाम करने की साजिश रची गयी है.
Advertisement
ब्लड चढ़ाने से नहीं हुई एक भी मरीज की मौत : प्राचार्य
दरभंगा : डीएमसीएच में ब्लड चढ़ाने से एक भी मरीज की मौत नहीं हुयी है. जिस किसी ने इस तरह का अफवाह फैलाया कि हाल के दिनों में ब्लड चढ़ाने से आधे दर्जन मरीजों की मौत हो गयी व पूरी तरह से भ्रामक है. इस तरह का अफवाह फैलाकर डीएमसीएच को बदनाम करने की साजिश […]
उक्त बातें डीएमसी के प्राचार्य डॉ आरके सिन्हा ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को कही. प्राचार्य डॉ. सिन्हा ने स्पष्ट रूप से कहा कि गुरुवार को ब्ल्ड बैंक में कुछ जूनियर डॉक्टरों ने ब्लड रिएक्शन को लेकर हंगामा किया था. इस दौरान ब्लड बैंक पर खराब ब्लड देने का आरोप लगाया गया था. कहा गया था कि ब्लड चढ़ाने से मरीजों को रिएक्शन होता है और कई मरीजों की मौत हुई है. इसको लेकर शुक्रवार को उन्होंने अपने स्तर से जांच की. सभी विभागाध्यक्षों व ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ ओपी चौरसिया से इस संबंध में पूछताछ की. पूछताछ में मेडिसीन विभागाध्यक्ष ने हाल के दिनों में तीन व सर्जरी विभागाध्यक्ष ने एक मरीज को ब्लड चढ़ाने से रिएक्शन की बात सामने आयी लेकिन, इस कारण एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है.
प्राचार्य ने दावा किया कि ब्लड बैंक में एक्सपायरी ब्लड होने की संभावना नहीं के बराबर है. कहा कि ब्लड बैंक में औसतन तीन सौ बैग ब्लड रहता है जबकि प्रतिमाह यहां से 750 बैग ब्लड की आपूर्ति डीएमसीएच से लेकर प्राइवेट नर्सिंग होम में किया जाता है. इस तरह से प्रत्येक महीने ब्लड बैंक से तीन बार पूरे ब्लड का रोटेशन हो जाता है. प्राचार्य ने साफ किया कि हाल के दिनों में डीएमसीएच में घटित घटना और अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार मिश्र की पिटाई किये जाने मामले में कार्रवाई से बचने के लिये डायवर्ट करने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन डीएमसीएच प्रशासन पूरा माजरा को समझ चुका है. इस मामले में जो भी दोषी होंगे कार्रवाई के लिये तैयार रहें. इसके लिये शनिवार को प्राचार्य कक्ष में विभागाध्यक्षों की बैठक आहूत की गयी है. बैठक में कठोर कार्रवाई का निर्णय लिया जा सकता है. हालांकि प्राचार्य ने माना कि ब्लड बैंक का रेफ्रीजेरेटर पुराना हो चुका है. नये रेफ्रीजेरेटर की खरीद के लिये आदेश दिया जा चुका है. जल्द ही नया रेफ्रीजेरेटर की आपूर्ति हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement