दरभंगा : डीएमसीएच के सर्जिकल भवन के एक कोना में स्थित ब्लड बैंक का हालत खास्ता है. नाको द्वारा दिये गये ब्लड बैंक का अधिकांश मशीन दो दशक पुराना हो चुका है. पिछले कई सालों से यहां लगे मशीन उपकरण कर्मियों को झटका मार रहा है. नाको द्वारा उपलब्ध कराये गये जेनरेटर, बलड वेट मशीन वर्षों से खराब पड़ा है.
सबसे जरूरी रेफ्रीजेरेटर दम तोड़ चुका है. रेफ्रीजेरेटर का मशीन अब उसे सही से ठंडा भी नहीं कर पा रहा है. इतना ही नहीं इसका दरबाजा भी अपने से बंद होने की स्थिति में नहीं है. स्थिति यह है कि रेफ्रीजेरेटर के दरबाजा को रस्सी से बांधकर बंद किया जाता है. हालांकि इसको लेकर ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. ओपी चौरसिया ने कई बार डीएमसीएच अधीक्षक को पत्राचार कर चुके हैं.