दरभंगाः जय श्री राम के उद्घोष के बीच मंगलवार की रात करीब आठ बजे नाका 5 के निकट विभिन्न अखाड़ों से निकाले गये निशानों का मिलान संपन्न हुआ. जिला प्रशासन की ओर से इस मौके पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे. नाका 5 पर एडीएम दिनेश कुमार, सदर एसडीओ कारी प्रसाद महतो, एएसपी आदित्य कुमार, नगर आयुक्त परमेश्वर राम, पुलिस जवानों के साथ शाम से ही मुस्तैद थे.
आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण डीएम ने जिला रामनवमी समिति से पूर्व में ही आगाह कर दिया था कि रात 8 बजे तक हर हाल में झंडा मिलान संपन्न करा लिया जाय. इसलिए समिति के अधिकारी एवं सदस्यगण इसे तत्परतापूर्वक ससमय पूरा करने में लगे थे. झंडा मिलान के बाद समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों को सम्मानित कर सबों को तलवार भेंट किया. समिति के अध्यक्ष अजय कुमार जालान, महासचिव लक्ष्मी नारायण साह ने संरक्षक सह नगर विधायक संजय सरावगी, संरक्षक सह मेयर गौड़ी पासवान, संरक्षक नवीन सिन्हा, शत्रुघA प्रसाद यादव के अलावा सभी अखाड़ों के प्रधान को भी सम्मानित किया.
इस आयोजन में जिला मुहर्रम कमेटी के सदस्यों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. मिलान स्थल से लेकर दरभंगा टावर तक श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण पैदल चलना भी मुश्किल था. लेकिन पुलिस अधिकारी एवं रामनवमी समिति के सदस्यों की सक्रियता से सबकुछ शांतिपूर्ण संपन्न हुआ.
पानी व शर्बत की जगह-जगह व्यवस्था
शहर के विभिन्न भागों से निकले अखाड़ों को जगह-जगह स्थानीय लोगों ने शर्बत -पानी पिलाकर स्वागत किया. कादिराबाद चौक पर शिवजी प्रभात शाखा की ओर से शर्बत-चाय की व्यवस्था की गयी थी. वहीं गांधी चौक पर कार्यकर्ताओं ने शर्बत की व्यवस्था की थी. बड़ा बाजार में राम मार्केट एवं शिवनंदन अग्रवाल मंदिर की ओर से भी शर्बत एवं पानी की व्यवस्था की गयी थी. दरभ्ांगा टावर पर नगर निगम ने पानी का टैंकर तो स्थानीय व्यवसायियों ने भी शर्बत-चाय की व्यवस्था की थी. सुभाष चौक के आगे गामी डिपार्टमेंटल स्टोर्स के निकट उससे थोड़ा दक्षिण सत्य सांई सेवा समिति की ओर से, किलाघाट मदरसा के निकट जिला मुहर्रम कमिटी की ओर से शर्बत एवं पानी की व्यवस्था की गयी थी. इसके अलावा दोनार, रहमगंज, दारूभट्ठी मोड़ सहित कई अन्य जगहों पर भी शर्बत एवं पानी की व्यवस्था की गयी थी.
प्रशासन ने ली राहत की सांस
रामनवमी का जुलूस एवं झंडा मिलान मंगलवार की रात शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली. आदर्श चुनाव आचार संहिता के कारण प्रशासनिक अधिकारी से लेकर जिला रामनवमी समिति के पदाधिकारीगण इसे ससमय पूरा करने के लिए आज दिन से ही तत्पर थे. अचानक एसएसपी कुमार एकले के तबादला के बाद पुलिस अधिकारी भी सहमे थे.
आयोजन स्थल नाका नंबर 5 पर डीएम कुमार रवि नहीं आये, लेकिन वे लगातार एडीएम दिनेश कुमार एवं एएसपी आदित्य कुमार से पल-पल की जानकारी मोबाइल पर ले रहे थे. झंडा मिलान संपन्न होते ही एडीएम ने डीएम को मोबाइल पर इसकी जानकारी दी.