मधेपुर : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रुपौली में विद्यालय शिक्षा समिति के खाते से विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा डेढ़ लाख रुपये गबन किये जाने का मामला सामने आया है. इस गबन के मामले को लेकर मधेपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिवशंकर चौधरी ने प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार मिश्र के विरुद्ध मधेपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने यह प्राथमिकी अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के द्वारा पारित आदेश के आलोक में दर्ज करायी है़
बीइओ द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा गया गया है कि अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, झंझारपुर के द्वारा पारित आदेश में प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा विद्यालय शिक्षा समिति के खाते से अवैध रूप से डेढ़ लाख रुपये गबन कर लिया गया है. इतना ही नहीं प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार मिश्र के द्वारा विद्यालय के वर्तमान प्रभारी को वित्तीय प्रभार नहीं दिया जा रहा है.पारित आदेश में प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा द्वारा उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना किये जाने की बात भी कही गयी है़
थानाध्यक्ष रामाशीष कामती ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. मालूम हो कि रूपौली गांव के राम प्रकाश झा ने अनुमंडलीय लोक शिकायत, झंझारपुर में प्रभारी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध परिवाद दर्ज कराया था, जिसमें विद्यालय शिक्षा समिति के खाते से सरकारी राशि गबन कर दिये जाने का आरोप लगाया था.