28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीत गया बकरीद, खाते में नहीं पहुंची राहत की राशि

सर्वे सूची में धड़ल्ले से हो रहे गैर बाढ़पीड़ित के नाम शामिल दरभंगा : बाढ़ आये 17 दिन बीत गये है. इसके बाद भी सरकार की ओर से बाढ़ पीड़ितों को राहत नहीं मिल पायी है. बकरीद पूर्व बाढ़ राहत मद में पीड़ितों के खाते में सरकार के रूपये भेजने की घोषणा हवा हवाई रह […]

सर्वे सूची में धड़ल्ले से हो रहे गैर बाढ़पीड़ित के नाम शामिल

दरभंगा : बाढ़ आये 17 दिन बीत गये है. इसके बाद भी सरकार की ओर से बाढ़ पीड़ितों को राहत नहीं मिल पायी है. बकरीद पूर्व बाढ़ राहत मद में पीड़ितों के खाते में सरकार के रूपये भेजने की घोषणा हवा हवाई रह गयी. निगम की ओर से बाढ़ पीड़ितों को हुए नुकसान की भरपाई को लेकर राहत मुहैया कराने के लिए सीओ के निर्देश पर कुल 22 वार्डो में एक सप्ताह से सर्वे कार्य किया जा रहा है. सर्वे में निगम के तहसीलदार व शिक्षकों को लगाया गया है.
इसमें बाढ़ से पूर्ण प्रभावित वार्ड 8, 9, 23 आदि के पीड़ितों के अतिरिक्त उन वार्डों में भी सर्वेक्षण कर वहां के लोगों का नाम इस सूची में शामिल किया जा रहा है, जहां बाढ़ का पानी पहुंचा ही नहीं. हां बरसात के पानी ने उन वार्डों में जलजमाव की समस्या जरूर खड़ी की. इधर जिन वार्डों में सर्वे कार्य चल रहा है, वहां कर्मियों पर नाम शामिल करने के लिए दवाब भी डाले जाने की सूचना मिल रही है.
सर्वे पर पीड़ित उठा रहे सवाल
बागमती नदी के पश्चिम वार्ड आठ, नौ व 23 के बाढ़ पीड़ितों का सर्वे कार्य को ले कहना है कि इन वार्डों के लोग घर से बेघर हो अभी भी विस्थापितों की जीवन दूसरे स्थानों पर जैसे-तैसे शरण ले गुजार रहे है. शेष जलजमाव वाले वार्डों को बाढ़ पीड़ितों से जोड़ सर्वे कार्य कराया जाना कहां तक उचित है. कुछ वार्डों में सड़क पर नदी का पानी पहुंचा था. एक दिन बाद निकल गया. इससे कहीं कोई नुकसान नहीं हुआ. राजनीतिक दबाव में सर्वे के दूसरे वार्ड के लोगों के नाम भी शामिल किए जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें