Advertisement
विपत्ति के मारल छी, कोई झांकियो पारे नइ अबै छै
दरभंगा : बागमती नदी के पश्चिमी भाग स्थिति नगर क्षेत्र के वार्ड 23 का यह महदौली माेहल्ला है. रविवार की सुबह के 10 बज रहे हैं. मोहल्ले में जगह-जगह कमर भर पानी फैला हुआ है. पानी से होकर कर कुछ लोग आ जा रहे हैं. आस-पास के घरों के छतों पर तिरपाल टंगा है. घर […]
दरभंगा : बागमती नदी के पश्चिमी भाग स्थिति नगर क्षेत्र के वार्ड 23 का यह महदौली माेहल्ला है. रविवार की सुबह के 10 बज रहे हैं. मोहल्ले में जगह-जगह कमर भर पानी फैला हुआ है. पानी से होकर कर कुछ लोग आ जा रहे हैं. आस-पास के घरों के छतों पर तिरपाल टंगा है. घर में पानी प्रवेश कर जाने पर पक्का घर वालों ने छत पर आसियाना बना लिया. जिनका मकान कच्चा था वे आसपास के ऊंचे स्थानों पर शरण लेने चले गये. मोहल्ला बेरौनक है. कहीं कोई चहल-पहल नहीं है. मोहल्ले की दुकानें बंद हैं.
इनमें भी पानी प्रवेश कर गया था. अब पानी धीरे-धीरे उतर रहा है. बावजूद मोहल्ले के कई भागो में कमर भर पानी है. मोहल्ले में अधिकांश कम आयुवर्ग के लोग रहते हैं. पशुपालकों की भी खासी संख्या है. विस्थापित लोग धीरे-धीरे वापस लौट रहे हैं. दर्जनों घर तवाह हो गया है. वापस लौटने वाले घर की दशा देख हैरान-परेशान हैं. कई घरों के उपर से अभी भी पानी बह रहा है. मवेशियों के लिये खरीद कर रखे हजारों रुपये मूल्य का चारा पानी में डूब चुका है. जिन घरों से पानी निकला है अपने साथ घरों की मिट्टी भी बहा ले गया है. जमीन के साथ मकान में भी दरार आ गया है. दर्जन से अधिक घर गिर चुके हैं. कई परिवार छत पर तिरपाल टांग समय काटते दिखे.
बाबू, बाढ़ि में गिर गेलै घर: मोहल्ले में घुसते ही 70 वर्षीया जया देवी मिलती है. बताती है कि पानी सर के उपर हो गया था. आगे जाने से मना करते हुए कहती है अधिक पानी है मत जाइये. फिर डूबे घर व ब्रहमस्थान दिखाते हुए कहती है- ”बउआ पानी कम भेला के बादो पीड़ा कम नइ भ रहलै.
हम सब त विपत्ति के मारल छी. बाढ़ि के अयला 12 दिन बीत गेलइ. आइयो धरि कोई झांकियो मारय नइ अलइ. कनिया गाड़ी के पहिया पर दूर जाक पाईन लाबय छथिन.” इनका इशारा हवा भरे टयूब से था. आगे बढ़ने पर शमशुल निशां मिलती है. गिरे घर देख पूछने पर बतायी- ”बाबू बाढ़ि ,में गिर गेलै ह.” गिरे घर में ही दूसरे भाग में छोटे बच्चे के साथ रहने की बात बतायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement