Advertisement
बाढ़ के पानी में डूबने से किशोर समेत तीन लोगों की गयी जान
दरभंगा : जिले में बाढ़ के पानी में डूबने से हो रही मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कल शाम से अबतक तीन लोगों की मौत बाढ़ के पानी में डूब जाने से हो गयी है. मनीगाछी ड में एक युवक की मौत कमला के मरेन धार में स्नान करने के […]
दरभंगा : जिले में बाढ़ के पानी में डूबने से हो रही मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कल शाम से अबतक तीन लोगों की मौत बाढ़ के पानी में डूब जाने से हो गयी है. मनीगाछी ड में एक युवक की मौत कमला के मरेन धार में स्नान करने के दौरान हो गयी. वहीं बहादुरपुर में एक बुजुर्ग की मौत शौच जाने के क्रम में पानी की तेज धार में डूब जाने से व बेनीपुर में एक किशोर की मौत शौच जाने के क्रम में पानी में डूबने से हो गयी.
शौच जाने के क्रम में डूबने से किशोर की मौत : बेनीपुर. पोहद्दी गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से एक बालक की मृत्यु शनिवार को देर शाम हो गयी
मृतक 10 वर्षीय अमरजीत झा स्थानीय जयशंकर झा का पुत्र बताया गया है. शनिवार की शाम वह शौच के लिए निकला था. देर रात तक घर वापस नहीं आने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन की. मछुआरों ने पानी में एक शव को देखा. बाहर निकालने पर उसकी पहचान अमरजीत के रूप में हुई. ग्रामीणों ने उसे अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बहेड़ा थाना पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण करा परिजनों को सौंप दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement