24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बख्तौरगंज मोहल्ला में कमर भर बाढ़ का पानी

खतरनाक. पानी में आने-जाने से पैर में फैलने लगा संक्रमण दरभंगा : नगर के पश्चिम वार्ड नौ में स्थित बख्तौरगंज मोहल्ला में आज भी कमर भर पानी लगा है. लोगों की जिंदगी ठहर सी गयी है. बाढ़ पीड़ित समझ नहीं पा रहे कि वे अब करें तो क्या. करीब 10 से मुहल्ले के लोग बाढ […]

खतरनाक. पानी में आने-जाने से पैर में फैलने लगा संक्रमण

दरभंगा : नगर के पश्चिम वार्ड नौ में स्थित बख्तौरगंज मोहल्ला में आज भी कमर भर पानी लगा है. लोगों की जिंदगी ठहर सी गयी है. बाढ़ पीड़ित समझ नहीं पा रहे कि वे अब करें तो क्या. करीब 10 से मुहल्ले के लोग बाढ से प्रभावित हैं. दर्जनों परिवार विस्थापित हो कर उंची जगहों पर जैसे-तैसे जीवन काट रहा है. लोगों का कहना है कि बाढ़ के पानी से घिरे लोगों का अब तक आला अधिकारी व जनप्रतिनिधि सुधि लेने तक नहीं पहुंचे हैं. इसे लेकर लोगों में आक्रोश गहराता जा रहा है.
लगातार पानी जमे रहने के कारण दर्जनों मकान में दरार आ गयी है. इस वार्ड में सड़क से लेकर घर तक में दो से तीन फीट तक बागमती नदी का पानी भरा है. कमर तक फैले पानी के कारण शौच व पेयजल के लिये परेशानियों का सामना करना पर रहा है. घरों में पानी घुस जाने के कारण स्कूल में शरण ले रखी चार गर्भवती महिलाओं को चिकित्सा सेवा नहीं मिल पाने से परिजन चिंतित है.
गोपाल ठाकुर, राधा देवी, सुकन राय आदि लोगों ने बताया कि दस दिन बाढ़ के आये हो चुका है. पानी की स्थिति जस की तस बनी हुई है. आवागमन को ले वार्ड नौ में एक भी नाव नहीं दिया गया है. इस वजह से पानी में आने-जाने से पैर में संक्रमण होना शुरू हो गया है.
पानी लगे रहने से कई घर में आयी दरार
बाढ़ का पानी घुसे रहने के कारण कई घर में दरार आ गयी है. कई घर झुक कर गिरने की स्थिति में आ गया है. झोपडियों बह गयी है. कई कच्चे मकान ढह गये हैं. पानी आयी तो लोग जान बचाकर जो सामान ले जा सकते थे लेकर निकल गये. अब घर में पानी भरा है. लोग घरों में डर के मारे घुसने की हिम्मत नहीं जुटा रहे.
जान जोखिम में डाल घरों की कर रहे पहरेदारी: बाढ़ का पानी घर के भीरत व बाहर भरा है. किसी घर में दो फीट तो किसी में तीन फीट पानी है. सड़कों पर तो कमर भर पानी से भरा हुआ है. बावजूद चोरी के डर से लोग परेशान हैं. गंदे पानी में लगातार घर के बाहर जाकर निगरानी करनी पड़ रही है. जान जोखिम में डाल लोग घरों की पहरेदारी कर रहे हैं.
शौच व पेयजल की बढ़ी परेशानी
बख्तौरगंज, नागेश्वर टोला, हरिजन कॉलनी, रतनोपट्टी आदि मोहल्लों में अभी भी कमर भर पानी फैला है. पानी में चापाकल डूबे रहने से पेयजल की समस्या है. शौचालय के लिये उंचे स्थान तलाश करने के लिये लोगों को लंबी दूरी तय करनी पर रही है. खार तौर पर महिलाओं व बच्चे को परेशानी हो रही है. खुले में शौच करने के कारण शरण स्थल के आसपास प्रदूषण फैल गया है.
लोगों को नही मिल रही चिकित्सा सेवा
घरों में पानी घुसे रहने के कारण इस मोहल्ले के अधिकांश लोग शुभंकरपुर मध्य विद्यालय में शरण ले रखा है. यहां चार गर्भवती महिला भी हैं. इनके स्वास्थ्य को लेकर स्थानीय लोग चिंतित हैं. विशेष परिस्थिति में इन्हें कैसे चिकित्सकीय सुविधा मिलेगी यह चिंता का विषय है. स्कूल की ओर से दो समय खाना मिल रहा है, लेकिन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं है. स्कूल की ओर से डॉक्टर को एक बार बुलाकर बीमार एवं गर्भवती महिला की जांच जरूर करायी गयी है. वैसे दवा नहीं दिये जाने की बात परिजन बता रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें