25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर आये दो युवक गिरफ्तार

दरभंगा : वन प्रमंडल पदाधिकारी मिथिला वन प्रमंडल कार्यालय में मंगलवार को विभाग के प्रधान सचिव का पत्र लेकर फॉरेस्ट गार्ड के पद पर बहाल होने आये दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जाता है कि पंश्चिम चंपारण के नरकटियागंज के मुशहरवा निवासी जटाशंकर चौबे के बेटे राहुल कुमार चौबे व सादपुर […]

दरभंगा : वन प्रमंडल पदाधिकारी मिथिला वन प्रमंडल कार्यालय में मंगलवार को विभाग के प्रधान सचिव का पत्र लेकर फॉरेस्ट गार्ड के पद पर बहाल होने आये दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जाता है कि पंश्चिम चंपारण के नरकटियागंज के मुशहरवा निवासी जटाशंकर चौबे के बेटे राहुल कुमार चौबे व सादपुर चमुआ निवासी बादशाह मिश्रा के बेटे सुमित मिश्रा सुबह 10 बजे वन प्रमंडल पदाधिकारी मिथिला वन प्रमंडल कार्यालय पहुंचे.

दोनों ने रामकुमार झा को फॉरेस्ट गार्ड पद पर पर्यावरण एवं वन विभाग बिहार सरकार के प्रधान सचिव द्वारा मिले नियुक्ति पत्र को दिखाया. नियुक्ति पत्र देखते ही

फर्जी नियुक्ति पत्र
वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री झा ने भांप लिया कि यह फर्जी है. तहकीकात करने के बाद जब वे आश्वस्त हो गये कि पत्र फर्जी है, तो इसकी सूचना एसएसपी सत्यवीर सिंह को दी. सूचना मिलने पर एसएसपी ने लहेरियासराय थाना पुलिस को वहां भेजा, जहां से पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में वन प्रमंडल पदाधिकारी मिथिला वन प्रमंडल रामकुमार झा ने लहेरियासराय थाने में प्राथमिकी दर्ज की है. थानाध्यक्ष आरके शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है.
वन विभाग के फॉरेस्ट गार्ड की बहाली कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से होती है. नियुक्त पत्र देखते ही फर्जी लग रहा था. जब सूक्ष्मता से पत्र देखा, तो प्रधान सचिव का हस्ताक्षर फर्जी पाया गया. लेटर का पैटर्न गलत था. पत्र विभागीय पत्र से मेल नहीं खा रहा था. इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
रामकुमार झा, वन प्रमंडल पदाधिकारी मिथिला वन प्रमंडल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें