25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैंडा पकड़ने को लेकर सर्च ऑपरेशन जारी

सर्च ऑपरेशन में एक गैंडा बरामद,दो अन्य की तलाश जारी वाल्मीकिनगर : गुरुवार की शाम बगहा के नारायणापुर घाट से एक गेंडा पकड़ने के बाद रेस्क्यू टीम शुक्रवार को तीन हाथियों के सहारे वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के चुलभट्ठा व जटाशंकर जंगल में एम्बुसिंग लगाकर कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल […]

सर्च ऑपरेशन में एक गैंडा बरामद,दो अन्य की तलाश जारी

वाल्मीकिनगर : गुरुवार की शाम बगहा के नारायणापुर घाट से एक गेंडा पकड़ने के बाद रेस्क्यू टीम शुक्रवार को तीन हाथियों के सहारे वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के चुलभट्ठा व जटाशंकर जंगल में एम्बुसिंग लगाकर कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के डीएफओ अमित कुमार ने बताया कि नेपाल से वीटीआर मे आये तीन गेंडों का पुख्ता प्रमाण मिला है.
इसमें नारायणापुर बगहा से गुरुवार की शाम को एक गेंडे को पकड़कर नेपाली वन प्रशासन को सौंप दिया गया.वाल्मीकिनगर के चुलभट्ठा और जटाशंकर जंगल में डेरा डाले दो गेंडों को पकड़ने के लिए शुक्रवार से ऑॅपरेशन शुरू किया गया है. इन्होंने बताया कि हाथी स्पॉट टीम अपने तरीका से इन गेंडों को पकड़ने के लिए एम्बुसिंग लगाकर ऑपरेशन कर रही है. जंगल क्षेत्र से गांव नजदीक है. ऐसे में कोई अनहोनी नहीं हो इसको लेकर विशेष चौकसी बरती जा रही है. लोगों को भी सतर्कता बरतने को कहा गया जा रहा है.
इन गेंडों को पकड़ने के लिए शुरू किये गये अभियान में डीएफओ गौरव ओझा, प्रशिक्षु आइएफएस अभिषेक कुमार सिंह, अम्बरीश कुमार मल्ल, वाल्मीकिनगर के रेंज पदाधिकारी आरके सिन्हा, गनौली के रेंज पदाधिकारी अवधेश प्रसाद सिंह, मदनपुर के रेंज पदाधिकारी आनंद कुमार, वनपाल बीके पाठक आदि वनकर्मी शामिल है.
रेस्क्यू अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वन संरक्षण सह क्षेत्र निदेशक एस चन्द्रशेखर ने बताया कि दो टीम गंडक नदी के किनारे तथा दो टीम को स्टेट हाईवे सड़क के किनारे लगाया गया है.वही हाथी स्पॉट टीम टेक्यूलाइजर गन के साथ गेंडा को पकड़ने के लिए रेस्क्यू कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें