दरभंगा : एमआरएम कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग की ओर से गुरुवार को जीएसटी के विभिन्न आयाम विषयक संगोष्ठी आयोजित किया गया. प्रधानाचार्य डॉ विद्यनाथ झा ने संगोष्ठी के बतौर मुख्य अतिथि कहा कि जीएसटी एवं अन्य वित्तीय प्रावधान से आम लोगों को परिचित होना आवश्यक है. अध्यक्षता करते हुए विभागाध्यक्ष डॉ गजाला उर्फी ने कहा कि नये वित्तीय प्रावधान से देश की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. संगोष्ठी का संचालन करते ही प्रो. शीला यादव ने कहा कि कुटीर उद्योग पर जीएसटी के प्रभावों का वस्तुगत विश्लेषण कर इसे समयानुकूल बनाये जाने की जरूरत है.
Advertisement
जीएसटी के प्रावधान से लोगों को परिचित होना आवश्यक
दरभंगा : एमआरएम कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग की ओर से गुरुवार को जीएसटी के विभिन्न आयाम विषयक संगोष्ठी आयोजित किया गया. प्रधानाचार्य डॉ विद्यनाथ झा ने संगोष्ठी के बतौर मुख्य अतिथि कहा कि जीएसटी एवं अन्य वित्तीय प्रावधान से आम लोगों को परिचित होना आवश्यक है. अध्यक्षता करते हुए विभागाध्यक्ष डॉ गजाला उर्फी ने कहा […]
मौके पर डॉ मुक्ता झा, डॉ शिखरवासिनी, डॉ रूपकला सिन्हा, प्रो. प्रीति झा, डॉ अजय कुमार झा एवं डॉ केडी यादव ने विचार रखा. छात्राओं की ओर से प्रियदर्शिनी, सुप्रीता, प्रीति, नीतू, प्रतिभा, प्राची, सोना, सिरूपा, नेहा आदि ने जीएसटी के प्रावधानों पर प्रकाश डाला. मौके पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सेवानिवृत चीफ मैनेजर राजेंद्र पोद्दार ने वित्तीय साक्षरता पर प्रकाश डाला. धन्यवाद ज्ञापन प्रो. दिलीप कुमार सिंह ने किया.
शोक सभा: दरभंगा. कुंवर सिंह कॉलेज के उर्दू के सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ ओवैस अहमद दौरा के आकस्मिक निधन पर गुरुवार को प्रधानाचार्य डॉ चंद्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया. मौके पर मौजूद शिक्षाकर्मियों ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुए कॉलेज में उनके योगदान की सराहना की.
मृतात्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. मौके पर कॉलेज के शिक्षक डॉ. अमरेंद्र सिंह, डॉ एस के मिश्रा, डॉ खालिद सज्जाद, सच्चिदानंद पाठक, राजेश ठाकुर, विनोद कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षाकर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement