हायाघाट : एसएसपी सत्यवीर सिंह के निर्देश पर छह अगस्त की शाम समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में छापेमारी कर पुलिस ने रविन्द्र सहनी के पुत्र दिनेश सहनी के घर से 204 कार्टन में 5856 बोतल शराब बरामद किया गया है. यह जानकारी देते हुए एएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि सिमरी थाना कांड संख्या 93/17 के अभियुक्त चितरंजन कुमार के बयान पर छापेमारी कर भारी मात्रा में हरियाणा ब्रांड के विदेशी शराब बरामद हुई है.
सनद रहे की पिछले दिनों सिमरी थाना ने बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गयी थी. वहीं चितरंजन कुमार की गिरफ्तारी भी हुई थी. पूछताछ में उसने बताया था कि समस्तीपुर के जगदीशपुर गांव से दिनेश सहनी के यहां से शराब लाकर वह बेचने का कार्य करता था. इसके बाद एसएसपी सत्यवीर सिंह ने एएसपी श्री अहमद के नेतृत्व में सिमरी थाना,
एपीएम थाना, हायाघाट थाना, सोनकी थाना व कल्याणपुर थाना के पुलिस टीम बनाकर जगदीशपुर गांव मे दिनेश सहनी के घर पर छापेमारी कर 204 कार्टून में 5856 बोतल बरामद किया. इसमें 1836 लीटर शराब है. वहीं कारोबारी दिनेश सहनी भागने में सफल हो गया. गिरफ्तारी के बाद हायाघाट थाना में मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.