Advertisement
गंगासागर एक्सप्रेस से 225 पाउच शराब के साथ महिला गिरफ्तार
दरभंगा. सियालदह से जयनगर जा रही 13185 गंगासागर एक्सप्रेस से रविवार की सुबह जीआरपी ने शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार महिला विशनपुर थाना क्षेत्र के बघला निवासी रामदेव यादव की पत्नी नीरो देवी बतायी जाती है. उसके पास से झारखंड निर्मित देसी शराब की 200 एमएल की 225 पाउच बरामद की […]
दरभंगा. सियालदह से जयनगर जा रही 13185 गंगासागर एक्सप्रेस से रविवार की सुबह जीआरपी ने शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार महिला विशनपुर थाना क्षेत्र के बघला निवासी रामदेव यादव की पत्नी नीरो देवी बतायी जाती है. उसके पास से झारखंड निर्मित देसी शराब की 200 एमएल की 225 पाउच बरामद की गयी. शराब को जब्त करने के साथ ही महिला को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जीआरपी जुट गयी है. जीआरपी थानाध्यक्ष नंदकिशोर सिंह को गंगासागर एक्सप्रेस से शराब की खेप आने की गुप्त सूचना मिली.
अहले सुबह से ही लहेरियासराय स्टेशन पर उन्होंने अपना जाल बिछा दिया. ट्रेन पहुंची. जेनरल बोगी से आरोपित महिला उतरी. उसने थैला उतारकर रखा. मुस्तैद जीआरपी के जवान ने जैसे ही बोरा को खोला उसमें शराब की पाउच मिली. तत्काल महिला आरक्षी ने उसे गिरफ्तार कर लिया. महिला काफी दिनों से इस धंधे में संलिप्त थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement