दरभंगा : खान-पान की सामग्री की गुणवत्ता को लेकर रेल पदाधिकारियों की ओर से लगातार जारी अभियान के तहत गुरूवार को नई दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति के रसोई यान में मुख्य वाणिज्य निरीक्षक राजेश रंजन श्रीवास्तव ने छापा मारा. खाद्य सामग्री की जांच की. इस क्रम में सड़ी हुई बंधगोभी तथा चुकंदर बरामद हुआ.
उसे जब्त करते हुए सीएचआइ तारकेश्वर चटर्जी से इसकी जांच करायी गयी. इसके बाद बेकार सामग्री को नष्ट कर दिया गया. सूत्रों के अनुसार इस दौरान रेलवे की ओर से निर्धारित मानक के पूर्ण अनुपालन का पेंट्री कार मैनेजर सहित वेंडरों को श्री श्रीवास्तव ने सख्त निर्देश दिया. यूनिफार्म के साथ ही हाथ में ग्लब्स लगाकर ही खाने-पीने का सामान बेचने को कहा. इस क्रम में अनएप्रूब्ड सामग्रियों की भी जांच की गयी.