22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तरौनी में दो बच्चों की सर्पदंश से हुई मौत

बेनीपुर (दरभंगा) : तरौनी पंचायत के मुर्तुजापुर गांव के महादलित बस्ती में बीती रात सर्पदंश से एक ही आंगन में रहनेवाले दो परिवार के एक किशोर एवं एक किशोरी की मौत हो गयी. एक ही घर से दो लाश निकलने से गांव में दहशत के साथ मातम का माहौल है. सिद्धू राम की 14 वर्षीया […]

बेनीपुर (दरभंगा) : तरौनी पंचायत के मुर्तुजापुर गांव के महादलित बस्ती में बीती रात सर्पदंश से एक ही आंगन में रहनेवाले दो परिवार के एक किशोर एवं एक किशोरी की मौत हो गयी. एक ही घर से दो लाश निकलने से गांव में दहशत के साथ मातम का माहौल है. सिद्धू राम की 14 वर्षीया पुत्री आरती कुमारी एवं घूरन राम के 13 वर्षीय पुत्र रमण राम को सोये अवस्था में सांप ने डस लिया.

परिजनों के अनुसार आरती को मध्य रात में सांप ने डस लिया. वहीं रमण को सुबह चार बजे के करीब सांप ने डस लिया. परिजन बारी-बारी से दोनों को इलाज के लिए डीएमसीएच ले गये, लेकिन दोनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. दोनों ही परिवार काफी गरीब हैं. सोमवार की रात भी खाना खाकर सभी लोग जमीन पर सोये थे. आधी रात में आरती को सांप ने डस लिया. इससे गांव में अफरा-तफरी मच गयी.
वहीं सुबह में रमण को भी जब सांप ने डसा, तो आसपास में दहशत का माहौल हो गया. पंचायत के समिति सदस्य भोगेन्दर प्रसाद यादव ने सीओ को इस आशय की जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें