दरभंगा : वार्ड छह में शौचालय निर्माण के लिये सोमवार को लगाये गये शिविर में 72 लोगों ने आवेदन जमा किया. शिविर में ऐसे 80 परिवारों को चिन्हित किया गया है, जिनके पास शौचालय बनाने के लिये अपनी भूमि नहीं है. भरत सहनी की अध्यक्षता में आजमनगर कुम्हार टोला स्थित नगर निगम के सामुदायिक भवन में शिविर लगाया गया था. शिविर में नगर आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिंह भी पहुंचे थे.
Advertisement
शौचालय के लिए पड़े 72 आवेदन
दरभंगा : वार्ड छह में शौचालय निर्माण के लिये सोमवार को लगाये गये शिविर में 72 लोगों ने आवेदन जमा किया. शिविर में ऐसे 80 परिवारों को चिन्हित किया गया है, जिनके पास शौचालय बनाने के लिये अपनी भूमि नहीं है. भरत सहनी की अध्यक्षता में आजमनगर कुम्हार टोला स्थित नगर निगम के सामुदायिक भवन […]
नगर आयुक्त श्री सिंह ने सहायक चंदन कुमार को पूर्व में दिये गये शौचालय लाभ की अद्यतन रिर्पोट देने को कहा है. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट की मांग की गयी है. ऐसे कई लाभुक हैं जिन्होंने निर्माण के लिये राशि लेने के बाद शौचालय नहीं बनाया. इसके लिये कई बार नोटिस भी दी जा चुकी है. बावजूद लाभार्थी सुन नहीं रहे है. ऐसी परिस्थिति में निर्माण नहीं करने वाले पर राशि की वसूली व प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जायेगी. जिनके पास शौचालय निर्माण के लिये भूमि नहीं है, वैसे लोगों के लिये वार्ड में उपलब्ध निगम की अपनी जमीन पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जायेगा.
जमीन उपलब्ध नहीं रहने की स्थिति में चलंत शौचालय की व्यवस्था करने की बात कही गयी. बता दें कि वार्ड छह के नारद घाट स्थित पांच सीटेड पूर्व में बनाये गये सामुदायिक शौचालय को सुविधा से लैस कर लोगों को उपयोग के लिये उपलब्ध कराया गया है. वहीं 220 व्यक्तिगत शौचालय दिया जा चुका है. इसमें 106 ही पूर्ण हो पाया है. आज के शिविर में नगर अभियंता रतन किशोर वर्मा, जेई उदयनाथ झा, जीतेन्द्र कुमार, अमीन नंदन मिश्र, विकास मित्र अनिता भारती, संग्रहकर्त्ता चन्द्रदेव झा, सफाई अधिदर्शक अशोक मल्लिक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement