बहादुरपुर : आत्मा परियोजना निदेशक मो. शकील अख्तर अंसारी ने सोमवार को जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक को कई दिशा निर्देश जारी किया है. सभी को अपने-अपने प्रखंड के प्रगतिशील किसान, मत्स्य पालक, पशुपालक को चिन्हित कर सफलता की कहानी तैयार कर आत्मा कार्यालय में जमा करने को कहा गया है.
इसकी जांच के बाद संबंधित किसानों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा. एटीएम एवं बीटीएम की समीक्षा के दौरान पाया गया कि यहां मशरूम उत्पादन, पशुपालन एवं बकरी पालन के क्षेत्र में अपार संभावना है. ऐसे किसानों को चिन्हित कर प्रक्षेत्र भ्रमण, प्रशिक्षण तथा कृषि की नई तकनीकी की जानकारी दी जाएगी.