Advertisement
नौ दिन बीते, हत्याकांड से नहीं उठ पाया परदा
दरभंगा : बैडमिंटन खिलाड़ी सिम्मी सलोनी हत्याकांड की गुत्थी पर से पुलिस नौ दिनों बाद भी परदा नहीं उठा पायी है. हालांकि, सिम्मी की मौत मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट, एफएसएल रिपोर्ट और मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट आ चुकी है. पुलिस सभी रिपोर्ट पर मंथन कर रही है. रिपोर्ट से स्पष्ट हो चुका है कि सिम्मी […]
दरभंगा : बैडमिंटन खिलाड़ी सिम्मी सलोनी हत्याकांड की गुत्थी पर से पुलिस नौ दिनों बाद भी परदा नहीं उठा पायी है. हालांकि, सिम्मी की मौत मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट, एफएसएल रिपोर्ट और मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट आ चुकी है. पुलिस सभी रिपोर्ट पर मंथन कर रही है.
रिपोर्ट से स्पष्ट हो चुका है कि सिम्मी की मौत ऊंचे स्थान से गिरने से हुई है. ऊंचे स्थान से गिरने के बाद पहले उसका दाहिना पांव जमीन पर पड़ा होगा. जिससे दाहिना पांव टूट गया. काफी उपर से गिरने के बाद जोरदार जर्क के कारण उसका हड्डी टूटा होगा. हड्डी टूटने के बाद मांस के साथ बाहर निकल गया. दाहिना पांव टूटने के बाद वह बांयी ओर सिर के बल गिरी होगी. जिससे सिर में गहरा चोट लगने के बाद उसका ब्रेन हेमरेज हो गया, जो मौत का कारण बना.
रिपोर्ट के अनुसार गिरने के बाद वह तुरंत नहीं मरी होगी. मरने से पहले वह कुछ देर छटपटायी होगी. इस कारण उसके नाक, केहुनी, कमर के नीचे खरोंच के जख्म हुये होंगे. हालांकि रिपोर्ट में हत्या अथवा आत्महत्या का खुलासा नहीं हो सका है. रिपोर्ट में बताया गया है कि यह हत्या अथवा आत्महत्या दोनों ही हो सकता है. रिपोर्ट आने के बाद सिम्मी की मौत ऊंचे स्थान से गिरने से हुई है, लेकिन उसे उपर से ढकेला गया, वह गिर पड़ी अथवा छलांग लगाई इसकी गुत्थी पुलिसिया जांच के बाद ही सुलझ पायेगी. जांच में ठोस सबूत मिलने पर ही सिम्मी की हत्या हुई अथवा उसने आत्महत्या की साबित हो सकेगा.
पुलिस अब इसी मंथन में है कि किस तरह पूरे मामले से परदा उठाया जाये. बता दें कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र के वाटरवेज निवासी अजय कुमार सिन्हा की पुत्री व बैडमिंटन खिलाड़ी की मौत 22 जुलाई की सुबह घर से निकलने के बाद हुई थी. घर से चंद कदम की दूरी पर ही सिम्मी का लाश पानी टंकी परिसर में पाया गया था.
इस संबंध में मृतका के भाई के आवेदन पर अज्ञात के विरूद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी. इधर, मृतका के पिता अजय कुमार सिन्हा अपनी लाडली बेटी की अंतिम संस्कार के लिये सपरिवार सोमवार को सिमरिया के लिये प्रस्थान करेंगे. बताया कि बेटी का अंतिम संस्कार सिमरिया में ही होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement