27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नर्स ने बिना देखे ही रात में लगा दी थी गलत सूई

डीएमसीएच. स्लाइन चढ़ाने से बेहोश हुई महिलाओं की हालत में सुधार दरभंगा : डीएमसीएच के मेडिसीन विभाग में शुक्रवार की रात नर्स ने बिना देखे महिला मरीजों को गलत तरीके से इंजेक्शन लगा दिया. इससे करीब दर्जनभर मरीजों की हालत खराब हो गयी. अस्पताल के बाहर से दवा मंगाकर दिये जाने के बाद मरीजों की […]

डीएमसीएच. स्लाइन चढ़ाने से बेहोश हुई महिलाओं की हालत में सुधार

दरभंगा : डीएमसीएच के मेडिसीन विभाग में शुक्रवार की रात नर्स ने बिना देखे महिला मरीजों को गलत तरीके से इंजेक्शन लगा दिया. इससे करीब दर्जनभर मरीजों की हालत खराब हो गयी. अस्पताल के बाहर से दवा मंगाकर दिये जाने के बाद मरीजों की स्थिति सुधरी. कई मरीजों को तो सुबह में होश आया. बताया जाता है कि नर्स ने एंटीबायोटिक की सूई देने में बिना डेट लिखे स्लाइन के पानी का उपयोग किया था. जानकारों का कहना है कि स्लाइन का पानी खराब था.
यही कारण है कि दवा के साथ मिलने पर रियेक्शन हो गया. इंजेक्शन देने के बाद महिलाएं कै करने लगी. वार्ड में कोहराम मच गया. कई मरीजों की हालत गंभीर देख परिजन रोने चिल्लाने लगे. एक गंभीर महिला को चिकित्सकों ने आनन फानन में आइसीयू में सिफ्ट कर दिया. आधे घंटे के अंदर अस्पताल प्रशासन वहां जुट गया. मेडीसिन के विभागाध्यक्ष डॉ बीके सिंह, अधीक्षक डॉ संतोष कुमार मिश्र एवं अन्य सीनियर चिकित्सकों ने मरीजों की तिमारदारी शुरू कर दी. विभागाध्यक्ष के आदेश पर दिए गये इंजेक्शन एवं स्लाईन को सैंपल के रूप में रख लिया गया. पूरे रात विभागाध्यक्ष डॉ बीके सिंह के आदेश पर जूनियर चिकित्को की टीम मरीजों पर नजर रखे रही. शुक्र था कि सभी मरीजों की स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो गयी.
इंजेक्शन व स्लाइन का सैंपल रखने का आदेश
डाक्टर लापरवाह हैं. गलत इंजेक्शन लगा दिया. इंजेक्शन देने के बाद शरीर में अत्यधिक ठंढ़ का अनुभव होने लगा. बेहोश हो गयी थी. सुबह तीन बजे होश आया.
जंगीरा देवी, छोटकी डिलाही
सांस की बिमारी का ईलाज कराने यहां आयी थी. रात में पता नहीं कौन सा इंजेक्शन नर्स ने दे दिया. मर सी गयी थी. सुबह में होश आया. अभी भी कमजोरी सी लग रही है.
चंदोला देवी, केवटी
मै प्रेगनेंन्ट हूं. पिछले बुधवार को यहां भर्ती हुई की थी. इंजेक्शन देने के बाद बेहोश हो गयी. सिर में चक्कर आना शुरू हो गया. देर रात एक बजे के बाद होश आया. लगता है कि अल्ला ने दुबारा जन्म दिया है.
शहाना खातून, बिरौल
बुखार होने के बाद बुधवार को अस्पताल में भर्ती हुई थी. नर्स ने इंजेक्शन दिया. इसके बाद शरीर कांपने लगा. बगैर जांच किया हुए दवा दे दिया. पता नहीं कैसा अस्पताल है. जान बचाने के बजाय जान लेने लगा. बहुत देर बाद होश आया.
चिकनी देवी, उसमापुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें