12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैडमिंटन खिलाड़ी सिम्मी की हत्या रहस्य के घेरे में

वारदात . कहीं दुष्कर्म का प्रयास तो नहीं, जांच में जुटी पुलिस दरभंगा : बहादुरपुर थाना क्षेत्र के वाटरवेज कॉलोनी व समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के शाहपुर पगरा के मूल निवासी अजय कुमार सिन्हा की 20 वर्षीय पुत्री बैडमिंटन खिलाड़ी सिम्मी सलोनी की शनिवार की अहले सुबह हुई. हत्या रहस्य के घेरे में […]

वारदात . कहीं दुष्कर्म का प्रयास तो नहीं, जांच में जुटी पुलिस

दरभंगा : बहादुरपुर थाना क्षेत्र के वाटरवेज कॉलोनी व समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के शाहपुर पगरा के मूल निवासी अजय कुमार सिन्हा की 20 वर्षीय पुत्री बैडमिंटन खिलाड़ी सिम्मी सलोनी की शनिवार की अहले सुबह हुई. हत्या रहस्य के घेरे में है. हत्यारों ने इस प्रतिभावान खिलाड़ी की हत्या किस कारण की?
कहीं उसके साथ दुष्कर्म या दुष्कर्म का प्रयास तो नहीं किया गया? कहीं पहचाने जाने के डर से हत्यारों ने उसकी हत्या तो नहीं कर दी? इस पूरे रहस्य पर से पर्दा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और हत्यारों की गिरफ्तारी के बाद ही उठ सकेगा. बहरहाल, सिम्मी की लाश मिलने के बाद एसएसपी सत्यवीर सिंह ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद बहादुरपुर थानाध्यक्ष राजनारायण सिंह को विभिन्न बिंदुओं पर जांच के आदेश दिये हैं.
पोस्टमार्टम में मृतका के शरीर पर मिले गहरे चोट के निशान पाये गये. इससे तो यह साफ हो चुका है कि सिर से लेकर पांव तक गहरे चोट के कारण ही सिम्मी की मौत हुई है.
कमर और पीठ पर मिले निशान से यह भी साफ हुआ है कि मरने से पहले सिम्मी को हत्यारों ने घसीटा है. पुलिस ने पूरी रिपोर्ट मांगी है. इसके लिये मृतका के स्वाब को जांच के लिये सुरक्षित रखा गया है. दुष्कर्म की पुष्टि स्वाब का रिपोर्ट आने पर ही हो पायेगी. इधर, घटनास्थल से पुलिस ने दो चप्पल बरामद की है. यह चप्पल किसका है, पुलिस इसकी जांच कर रही है.
पानी टंकी परिसर में हत्या का सुराग ढूंढ़ रही पुलिस : वाटरवेज कॉलोनी में रहनेवाले लोग और ठीक सामने केन्द्रीय जल आयोग के कुशल कार्यसहायक ललन प्रसाद सिंह के अनुसार पानी टंकी परिसर के मेन गेट और अंदर के गेट में अमूनन ताला लगा रहता था. शनिवार की सुबह गेट में सिर्फ हैंडिल लगा हुआ था. वहीं पानी टंकी के अंदर का ताला टूटा हुआ था. आशंका जतायी जा रही है कि सुबह में अकेले देख
असामाजिक तत्व कहीं जबरन तो नहीं सिम्मी को उठा कर पानी टंकी के अंदर ले गये. अंदर ले जाने के बाद सिम्मी के जर्बदस्त विरोध करने के बाद उसकी हत्या कर दी हो. लोगों ने यह भी बताया कि पानी टंकी का ऑपरेटर पिछले तीन दिनों से नहीं दिख रहा है.
अन्य दिन पानी की टंकी का गेट में लगा रहता था ताला, आज खुला था
तीन दिनों से पानी की टंकी में ऑपरेटर नहीं आया है ड्यूटी पर
दुष्कर्म की पुष्टि के लिये स्वाब को रखा गया सुरक्षित
भाई के साथ जॉगिंग करने जाती थीं, आज निकली थीं अकेले
सिम्मी सलोनी प्रतिदिन अपने छोटे भाई आयुष उर्फ मोलू के साथ जॉगिंग करने निकलती थी. भाई के जाने पर वह अकेली निकलती थी. संयोगवश शनिवार को उसका भाई जौगिंग करने नहीं गया. इसके कारण सिम्मी आज अकेले निकली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें