परेशानी की परवाह किये बिना किया जलाभिषेक
Advertisement
बाबा कुशेश्वर के गर्भगृह में घुसा पानी, परेशानी
परेशानी की परवाह किये बिना किया जलाभिषेक दूसरी सोमवारी पर चरम पर पहुंचा भक्तों का उत्साह कुशेश्वरस्थान पूर्वी : उत्तर बिहार की प्रसिद्ध शिवनगरी बाबा कुशेश्वरधाम में भक्तों का आगमन रविवार की अहले सुबह से ही शुरू हो गया. बोल बम, हर-हर महादेव के जयघोष से एक ओर जहां वातावरण अनुगूंजित हो उठा है, वहीं […]
दूसरी सोमवारी पर चरम पर पहुंचा भक्तों का उत्साह
कुशेश्वरस्थान पूर्वी : उत्तर बिहार की प्रसिद्ध शिवनगरी बाबा कुशेश्वरधाम में भक्तों का आगमन रविवार की अहले सुबह से ही शुरू हो गया. बोल बम, हर-हर महादेव के जयघोष से एक ओर जहां वातावरण अनुगूंजित हो उठा है, वहीं ऊँ नम: शिवाय के मंत्र जाप से शिवनगरी में भक्तिरस की धारा प्रवाहित हो रही है. शिवभक्त शिवगंगा घाट में स्नान कर मंदिर परिसर में चन्द्रकूप से जल भरने के लिए अपनी बारी का इन्जार करते रहे. इसके बाद जलाभिषेक के लिए घंटों लाइन में खड़े रहे. न्यास समिति व प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की दृष्टि से महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग कतार का प्रबंध कर रखा था. भक्तों ने उत्साह के संग जलाभिषेक किया. मंदिर के गर्भगृह में पानी भर जाने के बाद भी भक्तों के उत्साह पर कोई फर्क नहीं पड़ा.
पहली सोमवारी की ही तरह दूसरी सोमवार पर भी हजारों भक्तों के जलाभिषेक के आसार हैं. भक्तगन बताते हैं कि सावन मास में बाबा भोलेनाथ से जो कोई भी सच्चे मन से मन्नत मांगता है, बाबा कुशेश्वर निश्चय ही उनका मनोरथ पूर्ण करते हैं. इधर, सुरक्षा को लेकर मंदिर के गर्भगृह एवं मंदिर परिसर में आठ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि उच्चकों पर नजर रखी जा सके. रविवार को मंदिर के गर्भगृह में पानी भर जाने से भक्तों को जलाभिषेक में परेशानियों का सामना करना पड़ा. मालूम हो कि गर्भगृह से बाहर के तालब का जुड़ाव है. उसी रास्ते से पानी भर गया है. दूसरी ओर, मंदिर में लाइट नहीं रहने से समस्या हो रही है, जबकि न्यास समिति की ओर से सोमवारी में जेनेरेटर के द्वारा बिजली की आपूर्ति की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement