खाजेडीह : सीमावर्ती प्रखंड लदनियां में मंगलवार को हुए मत्स्यजीवी सहयोग समिति के चुनाव की मतगणना बुधवार को कृषि भवन के सभा कक्ष में शुरू हुई. परिणाम शाम पांच बजे तक नहीं आने को लेकर लोग आक्रोशित हो रहे थे. इसी बीच, बीडीओ डॉ विमल कुमार ने तिरपित मुखिया को मंत्री पद पर व छेदी मुखिया को अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित किया.
Advertisement
मत्स्यजीवी सहयोग समिति लदनियां का मामला
खाजेडीह : सीमावर्ती प्रखंड लदनियां में मंगलवार को हुए मत्स्यजीवी सहयोग समिति के चुनाव की मतगणना बुधवार को कृषि भवन के सभा कक्ष में शुरू हुई. परिणाम शाम पांच बजे तक नहीं आने को लेकर लोग आक्रोशित हो रहे थे. इसी बीच, बीडीओ डॉ विमल कुमार ने तिरपित मुखिया को मंत्री पद पर व छेदी […]
घोषणा के बाद क्रमशः हारे हुए उम्मीदवार रतन मुखिया व रामपुकार मुखिया के समर्थकों ने प्रशासन पर उम्मीदवार विशेष के पक्ष में गड़बड़ी करने आरोप लगाते हुए पुनर्मतगणना की मांग करते हुए हंगामा करने लगे. बाहर में परिणाम की प्रतीक्षा करनेवाले करीब पांच सौ से अधिक समर्थक मतगणना परिसर में घुस गये.
समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया. मतगणना परिसर में रखे करीब दो दर्जन से अधिक कुर्सी को तोड़ दिया. समर्थकों का आक्रोश देख थाना प्रभारी मनोज कुमार व अन्य पुलिस कर्मी भाग गये. बीडीओ खुद भी कमरे में बंद हो गये. वहीं कर्मी भी कमरे के अंदर ही छिप कर अपनी जान बचायी. करीब एक घंटे तक समर्थकों ने हो हंगामा किया. समाचार लिखे जाने तक हंगामा जारी था. बीडीओ डॉ विमल कुमार ने कहा कि निष्पक्ष रूप से मतगणना संपन्न करायी गयी है. बेवजह ही विरोधियों ने हंगामा किया.
हारे हुए प्रत्याशी
इस
पर उचित प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी. समाचार लिखे जाने तक हो हंगामा जारी था. कोई भी अन्य अधिकारी नहीं पहुंचे थे. भीतर से दरवाजे बंद कर लेने के कारण मतगणना कर्मियों की जान बच सकी. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया है कि इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
कमरे में छिप कर बीडीओ व थाना प्रभारी ने बचायी अपनी जान
दो दर्जन से अधिक कुर्सियों को तोड़ा, समर्थक पुनर्मतगणना
की कर रहे थे मांग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement