दरभंगाः दरभंगा जंकशन पर गुरुवार को मजिस्ट्रेट चेकिंग हुई. इसमें 167 यात्री अवैध तरीके से सफर करते गिरफ्तार किये गये. तत्क्षण जुर्माना की रकम जमा कर 117 यात्री छूट गये. शेष 50 यात्रियों को रेल मजिस्ट्रेट शिवचंद्र की अदालत में पेश किया गया.
जानकारी के अनुसार सीटीटीआइ रेड आइपी सिंह तथा सीटीटीआइ, दरभंगा श्रीमोहन झा के नेतृत्व में सघन टिकट चेकिंग की गयी. इसमें 167 यात्री पकड़े गये. चेक एंड चार्ज के तहत 117 यात्रियों को जुर्माना भरने के बाद छोड़ दिया गया. इनसे विभाग को 63 हजार 835 रुपये की आमद हुई. बांकी 50 को आरपीएफ थाने पर लगी मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया. दंडाधिकारी शिवचंद्र ने अलग-अलग जुर्माना की सजा सुनाई.
इसमें 990 रुपया किराया के अलावा 12 हजार 500 रुपये बतौर जुर्माना किया गया. रकम अदा कर गिरफ्तार यात्री छूट गये. इस दौरान सूचना पर गिरफ्तार यात्रियों के परिजन आरपीएफ पोस्ट पहुंचे. पूरे दिन भीड़ जुटी रही. शाम तक जुर्माना भरनेवालों का जमावड़ा लगा रहा. इस अभियान में 18 टीटी तथा इंस्पेक्टर अजय प्रकाश के नेतृत्व में आरपीएफ जवान तथा जीआरपी के आरक्षी शामिल थे.