मॉनसून. झमाझम बारिश से शहरवासियों की बढ़ी परेशानी
Advertisement
झील बनीं सड़कें, दुकानों में पानी
मॉनसून. झमाझम बारिश से शहरवासियों की बढ़ी परेशानी मुख्य सड़क से लेकर गलियां तक हुईं जलमग्न शहरवािसयों का घर से बाहर निकलना हुआ मुश्किल दरभंगा : माॅनसून की पहली बौछार ने ही पूरे शहर के जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया. मुख्य सड़क से लेकर गली तक की सड़कें बरसात के पानी में गुम हो गयी. […]
मुख्य सड़क से लेकर गलियां तक हुईं जलमग्न
शहरवािसयों का घर से बाहर निकलना हुआ मुश्किल
दरभंगा : माॅनसून की पहली बौछार ने ही पूरे शहर के जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया. मुख्य सड़क से लेकर गली तक की सड़कें बरसात के पानी में गुम हो गयी. स्थिति इतनी बदतर हो गयी है कि लोगों के लिए घर से बाहर कदम निकालना भी मुश्किल हो रहा है. आलम यह है कि कई घरों व दुकानों में भी बरसात का पानी प्रवेश कर गया है. इसे बाहर निकालने का रास्ता भी नजर नहीं आ रहा, कारण चारों ओर पानी जमा है.
मुख्य सड़क पर भी जलजमाव : सोमवार की रात से ही शुरू हुई बरसात ने मंगलवार को अपना रूप तीव्र कर लिया. झमाझम बरसात होने लगी. हालांकि उमस भरी गरमी से लोगों ने राहत पायी, लेकिन चारों ओर हो चुके जलजमाव ने स्थिति विकट कर दी. दरभंगा-लहेरियासराय मुख्य पथ से लेकर वीआइपी सड़क पर जहां जगह-जगह जलजमाव हो गया, वहीं तमाम गलियां इस पानी में डूब गयी. लक्ष्मीसागर, कटहलबाड़ी, मदारपुर, मौलागंज, फैजुल्लाहखां, पुरानी मुंसिफी, बलभद्रपुर, गांधीनगर कटरहिया सहित तमाम मुहल्ले के लोग जलजमाव की परेशानी झेलने के लिए विवश हो गये हैं.
घरों में घुसा पानी : इस बरसात ने शहर की जलनिकासी व्यवस्था की पोल फिर से खोल दी. मुख्य व संपर्क पथ की बात तो दूर, लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर गया. दरभंगा-लहेरियासराय मुख्य पथ पर मौलागंज तथा सकमा पुल से पश्चिम दुकान व घरों में पानी प्रवेश कर गया. मदारपुर, डेनवी रोड, लक्ष्मीसागर आदि मुहल्लों के लोगों के घरों में भी पानी प्रवेश कर गया है.
तीन फुट तक जमा पानी : इस बरसात की वजह से दरभंगा टावर, डीएमसीएच सहित विभिन्न स्थानों पर डेढ़ से तीन फुट तक पानी जमा हो गया है. कई मुहल्लों में तो दूर से देखने पर ऐसा मालूम पड़ता है जैसे झील के बीच में घर बना दिया गया हो. इस वजह से सबसे अधिक परेशानी डीएमसीएच में भर्ती मरीजों के परिजनों को झेलनी पड़ी है. एक वार्ड से दूसरे वार्ड तक लाने-ले जाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. मौसम के मिजाज को देखते हुए यह समस्या और बढ़ने की आशंका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement