दरभंगा : डीएम डॉ चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव व प्रतिनिधियों की बैठक हुई. इसमें मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए विशेष अभियान की जानकारी दी गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक से 31 जुलाई तक निर्वाचन सूची में योग्यता प्राप्त नागरिकों का नाम का पंजीकरण सुनिश्चित कराने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
अभियान के तहत बीएलओ घरों में जाकर छूटे निर्वाचकों का नाम निबंधन हेतु विहित प्रपत्र भरवा कर जमा करेंगे. अभियान के तहत आठ जुलाई तथा 22 जुलाई को सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केन्द्र पर सुबह 10:30 बजे से शाम पांच बजे तक विहित प्रपत्र लेकर उपस्थित रहेंगे. बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि वे भी अपने बीएलए को इस महा अभियान से जोड़ें, ताकि योग्य निर्वाचकों का निबंधन तथा मृत और स्थानांन्तरित निर्वाचकों का नाम विलोपित किया जा सके.
अभियान के तीन प्रमुख लक्ष्य रखे गये हैं. 18 से 21 वर्ष के सभी निर्वाचकों का निबंधन कराना, महिला निर्वाचकों का शत-प्रतिशत निबंधन कराना एवं जन्म मृत्यु पंजी से मृत निर्वाचकों की सूची तैयार कर उनका नाम विलोपन किया जाना.