28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रास्ते के विवाद में रोड़ेबाजी थानाध्यक्ष समेत 10 जख्मी

आक्रोश . पुलिस ने 22 लोगों को किया गिरफ्तार सिंहवाड़ा : सिमरी थाना क्षेत्र के कंसी चौधरी टोला में एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच रास्ता विवाद को लेकर बुधवार की सुबह जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्षों से रोड़ेबाजी की गयी. इससे घटनास्थल घंटों रणक्षेत्र में तब्दील रहा. दोनों पक्ष के तीन लोग […]

आक्रोश . पुलिस ने 22 लोगों को किया गिरफ्तार

सिंहवाड़ा : सिमरी थाना क्षेत्र के कंसी चौधरी टोला में एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच रास्ता विवाद को लेकर बुधवार की सुबह जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्षों से रोड़ेबाजी की गयी. इससे घटनास्थल घंटों रणक्षेत्र में तब्दील रहा. दोनों पक्ष के तीन लोग इस घटना में जख्मी हो गये, जिनका इलाज सिंहवाड़ा पीएचसी में कराया गया. वहीं मामले को शांत कराने पहुंचे सिमरी थानाध्यक्ष समेत दस पुलिस कर्मी जख्मी हो गये. इधर इस घटना के बाद से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. पुलिस घटना स्थल पर कैंप कर रही है. डीएम डा. चंद्र शेखर सिंह व एसएसपी सत्यवीर सिंह घटना पर नजर बनाए हुए हैं.
दोनों गुटों के बीच अरसे से चल रहा विवाद: दो मई की अहले सुबह एनएच 57 पर कुवंरपट्टी से कमरौली जाने वाली मोड़ पर क्षत-विक्षत स्थिति में शव बरामद हुआ था. करीब एक सप्ताह के बाद उसके कपड़ा के आधार पर पहचान की गयी थी. इसमें भोगी मिश्र एवं उनके परिवार वालों को भी नामजद अभियुक्त बनाया गया था. इसी घटना को लेकर एक शपथ पत्र भी न्यायालय में दिया गया था, जिसमे शपथ कर्ता ने बताया था कि इस घटना में किसी का कोई हाथ नहीं है,
लेकिन फिर से साजिश के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. वहीं सिमरी थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया की मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मृतक कुलानंद चौधरी की मौत एक्सीडेंट से ही हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय राजनीति के कारण यह विवाद दिन प्रतिदिन जटिल होता गया. कुछ लोगों का कहना है कि मुखिया चुनाव को लेकर भी लोग दो गुटों मे बंटे हुए थे. बहरहाल पुलिसिया छानबीन के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी.
दोनों पक्ष से तीन लोग हुए घायल, पुलिस कर रही कैंप
जमीन विवाद की जड़
कंसी से जलवार जाने वाली सड़क किनारे साढे सात कट्ठा जमीन विवाद की जड़ में है. यह विवाद इतना बढ़ गया कि दो दिनों से कंसी पुलिस छावनी में तब्दील रहा. मंगलवार को स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गयी कि उसे नियंत्रण में करने के लिए स्थानीय तीन थानों की पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
थानेदार समेत पुलिसकर्मी जख्मी
जख्मी पुलिसकर्मियों में सिमरी थानाध्यक्ष राजन कुमार, जमादार अरुण कुमार दूबे, सिपाही ललन कुमार मंडल, कमलेश यादव, सर्वजीत कुमार, संजय कुमार उपाध्याय, ललन कुमार राय, अरुण कुमार गुप्ता, रामलाल राय एवं मदन दास शामिल हैं. सभी जख्मी पुलिस कर्मियों का इलाज सिंहवाड़ा पीएचसी में कराया गया. पीएचसी प्रभारी डा. प्रेमचंद ने बताया कि सभी जख्मियों की हालत ठीक है. वहीं इस मामले में दोनो ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
एक दिन पूर्व से था तनाव
मालूम हो कि इसी रास्ते के विवाद को लेकर मंगलवार को स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गयी थी. इसके बाद सिमरी, सिंहवाड़ा एवं मब्बी थानाध्यक्ष क्रमश: राजन कुमार, शशिकांत सिन्हा एवं रामप्रवेश राय को पूरे दल-बल के साथ कंसी पहुंचना पड़ा था. इससे कंसी पुलिस छावनी में बदला नजर आ रहा था. मालूम हो कि सीओ राकेश कुमार ने विवादित रास्ते के सीमांकन के लिए 29 जून की तिथि तय की थी, लेकिन बुधवार को पुनः दोनों पक्षो के बीच विवाद ने भयंकर रुप ले लिया.
दोनों गुटों से 22 लोग हिरासत में
सिमरी थानाध्यक्ष राजन कुमार ने एक पक्ष के नंद कुमार मिश्र, दिगम्बर मिश्र, नीलाम्बर मिश्र, महेन्द्र मिश्र एवं दूसरे पक्ष के दिगम्बर चौधरी, गिरीन्द्र मोहन चौधरी, सोनू कुमार चौधरी, सुजीत चौधरी, दीपक कुमार चौधरी समेत 22 लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं पुलिस पर जानलेवा हमला करने को लेकर दो सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस कैंप कर रही है.
पुलिस ने जब्त किया हथियार: भूमि विवाद में जमकर परंपरागत हथियार का प्रयोग हुआ. दोनों पक्ष पूरी तैयारी के साथ थे. पुलिस को लेकर कंसी में हुई मारपीट में सिमरी पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लाठी, खंती एवं फरसा घटना स्थल से बरामद किया है. सभी हथियार सिमरी थाने पर लायी है.
पहले से कर रखी थी तैयारी: दोनो तरफ से रोड़ेबाजी करने को लेकर लोग पहले से ही व्यवस्था करके रखे हुए थे. इससे स्पष्ट होता है की यह जमीनी विवाद के साथ ही इस मामले में वर्चस्व की लड़ाई है. इसे दोनो पक्षों ने सुनियोजित ढंग से अंजाम देने की तैयारी कर रखी थी. बोड़ी में पत्थर इकठ्ठा कर रखा गया था. इस कारण दो दिनों से सिमरी पुलिस हांफती रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें