दरभंगा : रविवार को हुई झमाझम बारिश से लोगों को गरमी से राहत मिली. बारिश बहुत देर तो नहीं हुई हालांकि थोड़ी देर ही हुई लेकिन मौसम सुहावना हो गया. बारिश के कारण कई जगह सड़कों पर जलजमाव भी हो गया. बहुत देर तक बारिश नहीं होने के कारण किसानों को इससे कोई फायदा नहीं हुआ. खेत सूखे ही रह गये. हालांकि छुट्टी के दिन परिवार के साथ घुमने वालों के लिए मौसम का तापमान जरूर गिरा. बारिश होने से मौसम के बदले हुए मिजाज से शहरवासियों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा.
जगह-जगह जलजमाव के कारण पैदल चलना मुश्किल हो गया. वैसे इस वर्ष गरमी के मौसम में समय-समय पर लगातार हो रहे बारिश से भीषण गरमी से लोगों को कम जूझना पड़ा है. मौसम विभाग ने मानसून के आने की बात कही है. विभाग के अनुसार 15 जून से ही बारिश की आशंका बतायी जा रही थी, लेकिन अभी तक छिट-पूट बारिश ही हो पायी है. लोग मानूसन की बारिश का इंतजार कर रहे हैं. इस बारिश से लोगों को गरमी से राहत तो जरूर मिली है लेकिन किसान अभी भी मानसून के सघन बारिश का इंतजार कर रहे हैं. जिससे कि खेती लायक पानी खेतों में जमने के बाद बीज बोया जा सके.