केवटी : दरभंगा- जयनगर मुख्य मार्ग पर कोयलास्थान चौक के समीप शनिवार को दरभंगा जा रहे एक बाइक में विपरीत दिशा से आ रहे बालू लदे ट्रक ने ठोकर मार दिया. इसमें बाइक चालक तथा एक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद घायल काफी समय तक सड़क किनारे दर्द से कराहता रहा. इसी बीच सीओ संतोष कुमार सुमन समाहरणालय में आयोजित बैठक में भाग लेकर लौट रहे थे. श्री सुमन अपनी गाड़ी पर घायलों को लादकर सामुदायिक चिकित्सा केंद्र र केवटी रनवे में भर्ती करा कर पुलिस को भी सूचना दे दी.
घायल थाना क्षेत्र के चक्का लहवार गांव निवासी 22 वर्षीय अमरजीत कुमार शाह व 21 वर्षीय राजू कुमार शाह हैं़ बताया जाता है कि दोनों बाइक से दरभंगा जा रहे थे. इसी बीच कोयलास्थान चौक के समीप विपरीत दिशा से आ रहे बालू से लदे ट्रक (बीआरसी एक जी-4077) ने ठोकर मारकर कर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. अमरजीत को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने दोनों वाहनों को जप्त कर लिया है.