बेतिया : हाल के दिनों में योगापट्टी प्रखंड में आये चक्रवाती -तूफान से पीडि़तों से सूबे की सरकार व जिला प्रशासन पर भेदभाव कर रही है.
Advertisement
पीड़ितों पर प्रशासन का भेदभाव: विनय
बेतिया : हाल के दिनों में योगापट्टी प्रखंड में आये चक्रवाती -तूफान से पीडि़तों से सूबे की सरकार व जिला प्रशासन पर भेदभाव कर रही है. सरकार व प्रशासन की इस रवैये को लेकर लौरिया विधायक विनय बिहारी ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर तूफान पीड़ित परिवारों की उचित सहयोग करने की मांग की […]
सरकार व प्रशासन की इस रवैये को लेकर लौरिया विधायक विनय बिहारी ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर तूफान पीड़ित परिवारों की उचित सहयोग करने की मांग की है. विधायक ने गृहमंत्री से मिलकर सूबे की सरकार व जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है कि चक्रवाती- तूफान से पीडि़त लोगों के साथ भेदभाव अपना रहा है.
विधायक श्री बिहारी ने बताया कि योगापट्टी प्रखंड में विगत 28 मई को आये चक्रवाती तूफान में आधा दर्जन से अधिक गांवों के करीब छह हजार परिवार बेघर हो गये. साथ ही इन गांवों में करीब ढाई हजार हेक्टेयर में लगी फसल भी बर्बाद हुयी है. जबकि पांच लोगों की मौत भी चक्रवाती तूफान की चपेट में आने से हो गयी है. राहत के नाम पर पांच मृतकों के आश्रित को चार -चार लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान देकर प्रशासन ने अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली है.
विधायक की मानें तो योगापट्टी प्रखंड के ढढवा में 220, खुटवनिया जरलपुर में 1940, बलुआ भवानीपुर में 415, सिसवा मंगलपुर 516, चौमुख में 835, फतेहपुर में 45 एवं पिपरहिया में 40 परिवार बेघर हो चुके हैं. तूफान के बीते 11 दिन हो गये लेकिन अभी तक कोई भी राहत नहीं दी गयी है. बेघर हुआ परिवार आज भी खुले आसमान के नीचे रहकर जीवन-यापन करने को विवश है.
विधायक ने केंद्रीय गृहमंत्री से मिल कर तूफान पीड़ितों का सहयोग करने की अपील की
गृहमंत्री को बतायी छह हजार से ज्यादा लोगों के तूफान से बेघर होने की बात
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement