दरभंगा : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के बीएड विभाग में छापेमारी कर पुस्तकालय सहायक सूर्यमोहन कुमार को एक छात्र से 26 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोच लिया. वहीं सत्यापन के लिए इसी विभाग के कर्मी श्रीधर कुमार को भी निगरानी की टीम अपने साथ मुजफ्फरपुर
Advertisement
रिश्वत लेते संस्कृत विवि के कर्मचारी िगरफ्तार
दरभंगा : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के बीएड विभाग में छापेमारी कर पुस्तकालय सहायक सूर्यमोहन कुमार को एक छात्र से 26 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोच लिया. वहीं सत्यापन के लिए इसी विभाग के कर्मी श्रीधर कुमार को भी निगरानी की टीम अपने साथ मुजफ्फरपुर […]
रिश्वत लेते संस्कृत
ले गयी. निगरानी विभाग के डीएसपी अरुण कुमार ने इसकी पुष्टि की. उन्होंने बताया कि बीएड विभाग में सत्र 2015-17 के तहत नामांकित छात्र नंदकिशोर बैठा की शिकायत पर यह कार्रवाई की गयी है. बताया जाता है कि नंदकिशोर बैठा मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र निवासी रामचंद्र बैठा का पुत्र है. बीएड विभाग में नंदकिशोर के साथ उनकी पत्नी मधुरमाला कुमारी भी नामांकित हैं. दोनों छात्रों को 36 हजार रुपये छात्रवृत्ति स्वीकृत है. विभाग द्वारा इन दोनों छात्रों का चेक निर्गत होना था.
अवैध उगाही के कारण सूर्यमोहन काफी दिनों से उन दोनों छात्रों को चेक देने में आनाकानी कर रहा था. बाद में 13 हजार रुपये प्रति छात्र की दर से रिश्वत का दर तय हुआ. कुल मिला कर दोनों छात्रों का 26 हजार रुपये देने पर सूर्यमोहन चेक देने को तैयार हुआ. इस बीच नंदकिशोर बैठा ने निगरानी विभाग को इसकी शिकायत की. शिकायत मिलने पर विभाग के डीएसपी अरुण कुमार ने जाल बिछाया. इसी के तहत डीएसपी के नेतृत्व में इंस्पेक्टर संजीत कुमार, विजय कुमार के अलावा मणिकांत सिंह, शशिकांत सिंह व बबलू ने सुबह दस बजे संस्कृत विवि के शिक्षा शास्त्र विभाग (बीएड)के कमरा नंबर नौ में छापेमारी की. टीम ने सूर्यमोहन को 26 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ दबोच लिया. दबोचे जाने के बाद टीम सूर्यमोहन को मुजफ्फरपुर साथ ले गयी. बता दें कि आरोपित सूर्यमोहन के पिता श्रीदेव मंडल संस्कृत विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में कार्यरत हैं. साथ ही वह शोषित-पीड़ित कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भी हैं. निगरानी की टीम की इस कार्रवाई से संस्कृत विश्वविद्यालय में हड़कंप मचा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement