28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

विरोध में लोगों ने फोर लेन को डेढ़ घंटे रखा जाम सदर : एनएच 57 के बिजली मोड़ पर गुरुवार को सुबह 11 बजे मारुति सुजुकी की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. मृतक सदर थाना के इस्लामपुर निवासी मो. मोजाहिर का 18 वर्षीय पुत्र मो. नाजिस बताया गया है. नाजिस […]

विरोध में लोगों ने फोर लेन को डेढ़ घंटे रखा जाम

सदर : एनएच 57 के बिजली मोड़ पर गुरुवार को सुबह 11 बजे मारुति सुजुकी की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. मृतक सदर थाना के इस्लामपुर निवासी मो. मोजाहिर का 18 वर्षीय पुत्र मो. नाजिस बताया गया है. नाजिस अपने पैशन प्रो मोटरसाइकिल से बिजली गांव स्थित बैंक औफ बरौदा में किसी काम से गया था.
घर लौटने के क्रम में वह बिजली मोड़ के पास फोरलेन पर चढ़ रहा था. इसी बीच दरभंगा की तरफ से सकरी की ओर तेज रफ्तार में जा रही मारुति सुजुकी ने बाइक में टक्कर मार दी. घटना में युवक का एक पांव कटकर बाइक में फंस गया. बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी. सुजुकी का अगला भाग टूटकर नीचे गिर गया. जख्मी युवक पुल के किनारे कड़ाह रहा था. इसी बीच ग्रामीणों को वहां पहुंचते देख भय के कारण मारुति सुजुकी को लेकर चालक भागने लगा. कुछ यवकों ने मोटरसाइकिल से उसका पीछा किया.
पीछा होता देख चालक तारसराय गांव के पास गाड़ी छोड़ भाग निकला. इघर, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने फोरलेन को जाम कर दिया. सूचना सदर थाना को दी गयी. सदर थाना अध्यक्ष दलबल के साथ वहां पहुंचे. उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायल युवक को इलाज के लिये डीएमसीएच भेजा. अस्पताल ले जाने के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया.
पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर यातायात व्यवस्था चालू कराया. करीब ढाई घंटे तक यातायात अवरुद्ध रहा. पुलिस ने लाश का अंत्यपरीक्षण करा परिजनों को सौंप दिया है. बीडीओ गंगासागर सिंह ने पीड़ित परिवार को 20 हजार रुपये का चेक उपलब्ध कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें