दुखद घटना . गर्भस्थ शिशु की हुई मौत
Advertisement
संदिग्ध स्थिति में छत से गिरी गर्भवती महिला
दुखद घटना . गर्भस्थ शिशु की हुई मौत दरभंगा : गर्भवती महिला के संदिग्ध स्थिति में छत से गिरने का मामला बुधवार को प्रकाश में आया. पीड़िता जहां इस घटना में बुरी तरह जख्मी हो गयी, वहीं उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गयी. इस मामले में पीड़िता जहां ससुरालवालों पर छत […]
दरभंगा : गर्भवती महिला के संदिग्ध स्थिति में छत से गिरने का मामला बुधवार को प्रकाश में आया. पीड़िता जहां इस घटना में बुरी तरह जख्मी हो गयी, वहीं उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गयी. इस मामले में पीड़िता जहां ससुरालवालों पर छत से फेंक देने का आरोप लगा रही है, वहीं ससुरालवालों की मानें तो उसने खुद छत से छलांग लगा ली है. पीड़िता को शहर के एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. मामला बेनीपुर थाना क्षेत्र के मझौरा गांव का है.
मझौड़ा गांव निवासी रमणजी ठाकुर की पत्नी बबीता देवी ने इलाज के दौरान पुलिस को दिए बयान में कहा है कि मेरे पति और परिवार के अन्य सदस्यों ने जान से मारने की नीयत से दो मंजिला छत से नीचे फेंक दिया.
प्रभारी एसएसपी दिलनवाज अहमद ने पीड़ित महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर करने का आदेश दिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच करने को कहा है. जानकारी के अनुसार बबिता देवी ने अपने पति रमणजी ठाकुर से अपने मायके के अन्य सदस्यों से बात करने के लिए मोबाइल मांगा. इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना गहरा गया कि पति रमणजी ठाकुर एवं उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने गर्भवती बबिता को दो मंजिला छत से नीचे फेंक दिया. इसमें बबिता गंभीर रुप से जख्मी हो गई. इसमें बबीता का दोनों पैर टूट गया. साथ ही गर्भ में पल रहे सात माह के बच्चे की मौत गर्भ में हो गयी.
मंगलवार को बबिता के मायके वालों ने शहर के एक नामी निजी असप्ताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने बबिता का ऑपरेशन कर मृत बच्चे को बाहर निकाला. जख्मी बबिता की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
बबीता की शादी करीब छह वर्ष पहले मझौड़ा गांव निवासी रमणजी ठाकुर से हुई थी. हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक बबीता का तीन साल बाद गौना होकर अपने ससुराल आई. पति के बेरोजगार होने के कारण उनके परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा दहेज की मांग की जाती रही. बबीता के पति ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि इससे उनका और उनके परिवार का के सदस्यों का कोई लेना देना नहीं है. बताया कि उनके दो बच्चे और भी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement