इंटर रिजल्ट कथित धांधली के खिलाफ विभागों को बंद कराने पहुंचे थे कार्यकर्ता
Advertisement
छात्र परिषद का विवि में प्रदर्शन
इंटर रिजल्ट कथित धांधली के खिलाफ विभागों को बंद कराने पहुंचे थे कार्यकर्ता दरभंगा : इंटर रिजल्ट में कथित धांधली के खिलाफ छात्र जन अधिकार परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को लनामिवि मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. आंदोलनकारियों का जत्था विवि चौरंगी से नारेबाजी करते हुए परीक्षा विभाग तक पहुंचा. वहां पहुंचकर विभागों को बंद करवाने […]
दरभंगा : इंटर रिजल्ट में कथित धांधली के खिलाफ छात्र जन अधिकार परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को लनामिवि मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. आंदोलनकारियों का जत्था विवि चौरंगी से नारेबाजी करते हुए परीक्षा विभाग तक पहुंचा. वहां पहुंचकर विभागों को बंद करवाने का प्रयास आंदोलनकारियों ने किया. आंदोलनकारियों के सामने ही अधिकारियों ने भीतर से ग्रील बंद कर लिया.
भीतर विभागों का कार्य चलता रहा. यह सिलसिला करीब दो घंटे तक चला. परीक्षा विभाग के सामने आंदोलनकारियों ने कुछ देर तक सरकार विरोधी नारेबाजी भी की. इस क्रम में शिक्षामंत्री को बर्खास्त करो, मुख्यमंत्री हाय-हाय का नारा लगाया गया. मौके पर हुई सभा में युवा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रकांत सिंह यादव ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया करवाने में सरकार विफल है. इंटर रिजल्ट ने इसका पोल खोल दिया है. शिक्षा माफियाओं की मिलीभगत से मेधावी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है.
सरकार कार्रवाई करने के बदले चुप है.
पुतुन बिहारी ने कहा टॉपर घोटाला में गणेश कुमार के साथ सरकार के दोषी मंत्रियों को भी जेल भेजना चाहिए. विजेंद्र मोहन यादव ने फेल छात्रों की कॉपी को नेट के जरिये सार्वजनिक करने की बात कही. प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन यादव ने कहा कि आत्महत्या करने को मजबूर छात्रों के जिम्मेवार शिक्षा मंत्री को त्यागपत्र दे देना चाहिए. बोर्ड के अध्यक्ष को बर्खास्त करने की जरूरत है. प्रदेश महासचिव शुभम सिंह, डॉ अब्दुस्सलाम, सुनील कुमार यादव, मुकेश बिहारी, कुणाल वर्मा, सोनू तिवारी, सुरेंद्र कुमार, रोहन बिहारी आदि ने नि:शुल्क स्क्रूटनी की मांग करते हुए कहा कि संगठन यह आंदोलन जारी रखोगा. छह जून को डीइओ कार्यालय का तालाबंदी करेगा. वहीं सात जून को परीक्षा बोर्ड कार्यालय पटना का घेराव होगा.
दरभंगा : इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणाम में धांधली एवं टॉपर घोटाले की जांच की मांग को लेकर सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने डीइओ कार्यालय पर धरना दिया. भाजयुमो के जिलाध्यक्ष नंदकिशोर झा बेचन की अध्यक्षता एवं चंदन मिश्र के संचालन में आयोजित धरना को संबोधित करते हुए नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि सरकार आठ लाख छात्रों के भविष्य को अंधकार की ओर धकेल दिया है. इसके कारण पूरे देश में प्रदेश का नाम बदनाम हुआ है. पूर्व विधान पार्षद मिश्री लाल यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री बिहार की चिंता छोड़ प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. यह चिंता का विषय है कि जिस प्रदेश से प्रतिवर्ष आइएएस एवं आइपीएस बड़ी संख में उत्तीर्ण होते हैं, सरकार की गलत नीति के कारण प्रदेश की जग हंसाई हो रही है. जिलाध्यक्ष ने कह कि विगत दो वर्षों से टॉपर घोटाला को सरकार नहीं रोक पा रही है. सरकार शिक्षा सचिव को हटाकर खानापूरी कर रही है. यह अब चलने वाला नहीं है. उन्होंने बोर्ड के अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री पर कार्रवाई की मांग की. धरना को भाजपा के जिला महामंत्री संजीव साह, जिला उपाध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, मीडिया प्रभारी सुजित मल्लिक, मुकुंद चौधरी, गोपाल झा, सोनू ठाकुर, राजीव चौधरी, अशोक प्रियदर्शी, मणिकांत राय, रजनीश झा, अशेश्वर पासवान, मदन मोहन, राजेश सिंह राजू, घनश्याम चौधरी, पारसनाथ चौधरी, सत्येंद्र कुमार, संतोष, रामशंकर शर्मा, उमेश चौधरी, राजेश झा, केशव झा, अमित झा, अशोक नायक, सचिन जैन, लवली झा, नंदकिशोर झा आदि ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement