32.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Coronavirus in Bihar Updates : गया के मगध मेडिकल अस्पताल में अरवल के कोरोना पॉजिटिव समेत दो मरीजों की मौत

Coronavirus in Bihar, Lockdown Live Updates : पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अब तक (नौ अगस्त तक) राज्य में 82 हजार 741 कोरोना पॉजिटिव हैं. इनमें 28 हजार 151 एक्टिव मरीज है. 54 हजार 139 स्वस्थ हो चुके हैं. अब तक 450 मरीजों की मौत हो चुकी हैं. रिकवरी रेट 65.43 प्रतिशत है. पहले से अधिक जांच होने से पॉजिटिव मिलने की दर 7.5% से घटकर पांच प्रतिशत पर आ गयी है. कोरोना से मृत्यु की दर 0.54% है. कोरोना से संबंधित तमाम अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ...

लाइव अपडेट

गया के मगध मेडिकल अस्पताल में अरवल के कोरोना पॉजिटिव की मौत

गया के मगध मेडिकल कोविड अस्पताल में बुधवार को इलाज के दौरान दो कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गयी. आइसोलेशन वार्ड के नोडल अधिकारी डॉ एनके पासवान ने बताया कि मंगलवार को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड लेवल थ्री में इलाज के दौरान अरवल के रहनेवाले 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. इन्हें चार दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके अलावा गया शहर के रहनेवाले 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत इसी वार्ड में मंगलवार को ही हो गयी. इन्हें तीन दिन पहले यहां भर्ती कराया गया था. उन्होंने बताया कि दोनों की रिपोर्ट आरटीपीसीआर मशीन से कोरोना पॉजिटिव आयी थी. दोनों के शवों को कोविड प्रोटोकॉल के तहत पैकिंग कर अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया गया.

होम आइसोलेशन में आवासित मरीजों को मिलेगी बेहतर चिकित्सकीय सुविधा

सीवान : कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए युद्धस्तर पर कार्रवाई की जा रही है. इस क्रम में होम आइसोलेशन में आवासित मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं एवं उनके स्वास्थ्य की देखभाल का लगातार अनुश्रवण किया जा रहा है. इसे अत्यधिक प्रभावकारी बनाने के लिए प्रोजेक्ट स्टेप वन के सहयोग से टेलीमेड कोविड हेल्पलाइन का क्रियान्वयन किया गया है. टेलीमेड कोविड हेल्पलाइन के लिए स्टेपवन के द्वारा कॉल सेंटर स्थापित किया गया है. कॉल सेंटर द्वारा होम आइसोलेशन में आवासित मरीजों को प्रतिदिन इंटरैक्टिव वॉइस रिस्पांस सिस्टम के माध्यम से कॉल किया जा रहा है. हेल्पलाइन के सुगम संचालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है. इस संबंध में राज्य स्वास्थ समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने जिले के डीएम और सिविल सर्जन को पत्र लिखकर निर्देश जारी किया है.

जेएलएनएमसीएच को मिली प्लाज्मा एफेरेसिस मशीन

भागलपुर. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्लाज्मा एफेरेसिस मशीन (कंपोनेंट सेपरेटर मशीन) पहुंच गयी है. प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज करने के मामले में अस्पताल एक कदम और आगे बढ़ गया है. मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ हेमंत कुमार सिन्हा का कहना है कि कम से कम 15 दिनों में प्लाज्मा थेरेपी से इलाज करने का लक्ष्य रखा गया है. कागजी प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. मशीन इंस्टाल करने का कार्य आरंभ कर दिया गया है.

पटना में सबसे अधिक मरीज मिले, कटिहार में भी मिले 200

पटना : बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण से संबंधित ताजा आंकड़ा जारी कर दिया है. इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीजों का इजाफा हो रहा है. अपडेट के मुताबिक बिहार में 3741 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 90553 हो गई है.पटना में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं.

Coronavirus In Bihar Updates : गया के मगध मेडिकल अस्पताल में अरवल के कोरोना पॉजिटिव समेत दो मरीजों की मौत
Coronavirus in bihar updates : गया के मगध मेडिकल अस्पताल में अरवल के कोरोना पॉजिटिव समेत दो मरीजों की मौत 1

सबौर में छह कोरोना संक्रमित हुए

सबौर. प्रखंड क्षेत्र में कोरोना कहर बरपा रहा है. लगातार लोग संक्रमित हो रहे हैं. स्वास्थ्य केंद्र की ओर से शिविर लगा कर जांच के लिए 135 लोगों का सैपल लिया गया, जिसमें छह लोग संक्रमित पाये गये, जिसमें दो नौनिहाल शामिल हैं. इनके माता-पिता दो दिन पूर्व संक्रमित पाये गये थे, जो ज्योति विहार के है. संक्रमित चार अन्य लोगों में फतेहपुर से एक, फरका का एक व खानकित्ता के दो हैं. खानकित्ता की एक युवती व पिता संक्रमित हुए हैं. इस आशय की जानकारी स्वास्थ्य केंद्र के नोडल पदाधिकारी डॉ श्याम नारायण ने दी.

187 लोगों की हुई जांच, मिले तीन संक्रमित

मुजफ्फरपुर : परैया प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित उप स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना टेस्ट युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. रेपिड एंटीजन किट से मंगलवार को 187 लोगों की कोरोना जांच की गयी. स्वास्थ्य प्रबंधक विजय कुमार ने कहा कि तीन संक्रमितों की पुष्टि हुई है. सीएचसी में 25, रामडीह में 100 व इगुनी गांव में 62 ग्रामीणों का टेस्ट किया गया. अस्पताल में हुई जांच में पिराचक का 28 वर्षीय युवक पॉजिटिव पाया गया. वहीं रामडीह की जांच में सभी सौ लोग निगेटिव पाये गये.

कोरोना जांच कराने आये वृद्ध की हार्ट अटैक से मौत

मुजफ्फरपुर : मड़वन के पीएचसी में कोरोना जांच कराने आये एक वृद्ध की मौत हार्ट अटैक से हो गयी. मृतक कांटी प्रखंड के आसनगर निवासी 90 वर्षीय विशेश्वर सहनी थे. वे जांच कराने पीएचसी में आये थे. लंबी कतार के कारण अपनी बारी का इंतजार बाहर में कर रहे थे, जैसे ही जांच के लिए उनका नाम पुकारा गया, वे अचेत हो गये. महिला चिकित्सक डॉ अपराजिता ग्राउंड में पहुंची. बीसीएम टप्पू गुप्ता व गार्ड सहित अन्य कर्मी ने उसे ग्राउंड से अस्पताल में ले गये. आॅक्सीजन लगने के कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गयी. इससे कोरोना से मरने की अफवाह फैल गयी, हालांकि जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी.

कोरोना की जांच में तेजी लायेंगी एएनएम

मुजफ्फरपुर. जिले में कोरोना की जांच में तेजी आयेगी. इसके लिये एएनएम को प्रशिक्षित किया जायेगा. टेक्निशियन की कमी दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने निर्णय लिया है कि एएनएम को जांच की लिए तैयार किया जायेगा. जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के दो-दो एएनएम को कोरोना जांच करने के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा. जिले में सभी प्रखंड स्तर पर एक-एक पीएचसी है. साथ ही शहरी क्षेत्र में चार पीएचसी है जहां कोरोना जांच हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग के नई कार्ययोजना से जिले में 40 एएनएम एक साथ तैयार हो सकेंगी, जो कोरोना सैंपल की जांच कर सकेंगी.संदिग्धों की बढ़ती संख्या को देखते हुए हर दिन मुख्यालय से जिला स्वास्थ्य विभाग को अधिक से अधिक जांच करने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया जा रहा है. हाल में ही स्वास्थ्य विभाग ने जिले में कोरोना जांच के लक्ष्य दो गुना करते हुए एक हजार से दो हजार प्रत्येक दिन करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.एसीएमओ डॉ विनय कुमार क अनुसार प्रत्येक पीएचसी में दो-दो एएनएम को कोरोना जांच करने के लिए उन्हें प्रशिक्षित किया जायेगा. जब आवश्यकता पड़े तो एएनएम को पीएचसी में सैंपल की जांच में लगाया जायेगा.

बाराचट्टी में 248 लोगों की हुई जांच, छह संक्रमित

भागलपुर. रैपिड एंटीजन किट से मोहनपुर व लखैपुर बाजार में कोरोना संक्रमण की हुई जांच में छह लोग पॉजिटिव पाये गये. इस संदर्भ में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोज चौधरी ने बताया कि 248 लोगों की कोरोना जांच हुई. इसमें तीन लोग लखैपुर व तीन लोग मटिहानी गांव के पॉजिटिव पाये गये. बाराचट्टी में 248 लोगों की जांच की गयी. इसमें सभी निगेटिव पाये गये.

सेंट्रल जेल में दो कैदी की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती

भागलपुर. कोरोना के कहर को लेकर जेल प्रशासन जरा भी रिस्क लेना नहीं चाहता है. देर रात करीब दो बजे शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा (भागलपुर सेंट्रल जेल) में बंद दो सजावार कैदी की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. दोनों ही कैदियों को देर रात ही मायागंज अस्पताल लाया गया. इमरजेंसी वार्ड में इलाज के बाद उन्हें जेएलएनएमसीएच (मायागंज अस्पताल) के कैदी वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. मायागंज अस्पताल लाये गये दोनों कैदियों में मधेपुरा जिला के मुरलीगंज स्थित परमानंदपुर के शत्रुघन यादव(85) और मधेपुरा जिले के ही मुरलीगंज थाना क्षेत्र के पनसल्ला के महेंद्र सिंह(86 वर्षीय) शामिल हैं. दोनों की ही स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. दोनों ही बीमार बंदियों काकोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है.

एम्स पटना में कोरोना जांच सॉफ्टवेयर का ट्रायल शुरू

भागलपुर : कोविड-19 की जांच के लिए इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (ट्रिपल आइटी) भागलपुर में विकसित सॉफ्टवेयर के एप्रूवल की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. पटना स्थित एम्स में इसका ट्रायल शुरू कर दिया गया है. इंडियन मेडिकल रिसर्च काउंसिल (आइसीएमआर) ने पटना एम्स के एक्सरे सैंपल को सॉफ्टवेयर से जांच करने का निर्देश दिया था. पटना एम्स से मंगलवार को जांच के लिए एक्सरे का सैंपल दिया गया. सॉफ्टवेयर की रिपोर्ट को पटना एम्स की तरफ से आइसीएमआर को भेजा जायेगा. ट्रिपल आइटी के निदेशक प्रो अरविंद चौबे ने बताया कि रिपोर्ट की जांच के आधार पर सॉफ्टवेयर को मान्यता देने संबंधी कार्रवाई शुरू होगी. भागलपुर से पटना संस्थान के शिक्षक डॉ संदीप राज को भेजा गया है. उन्हें पटना एम्स की तरफ से एक्सरे सैंपल दिया गया. सैंपल के आधार पर कोविड-19 समेत इंफ्लूएंजा व टीबी बीमारी की रिपोर्ट जारी की जायेगी. एक्सरे रिपोर्ट को सॉफ्टवेयर में अपलोड कर कोविड 19 की रिपोर्ट तैयार की जायेगी. रिपोर्ट को आइसीएमआर के पास सॉफ्टवेयर के एप्रवूल के लिए दिया जायेगा.

तुलसीनगर में एक ही परिवार के सात लोग संक्रमित

भागलपुर : बैंक कॉलोनी, तुलसीनगर में एक ही परिवार के सात कोरोना संक्रमण का शिकार हो गये हैं. मोहल्ले में रहने वाली 68 वर्षीय बुजुर्ग महिला व उनके 50 वर्षीय पुत्र, 49 वर्षीय बहू, 30 व 28 वर्षीय पौत्री, घर का ही 35 वर्षीय युवक व तीन साल का मासूम बच्चा पॉजिटिव हो गये हैं. इन सबकी जांच हटिया रोड स्थित एक निजी जांच घर में हुई थी. इसके अलावा हुसैनाबाद पीएचसी में 35 व 40 साल का आदमी, तो सच्चिदानंद नगर का एक आदमी कोरोना का शिकार हो गया है.

बरहपुरा में एक परिवार के आधा दर्जन समेत नौ पॉजिटिव

भागलपुर : शहरी क्षेत्र में बहरेपुरा हॉट स्पॉट बन गया है. यहां एक साथ नौ लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो गये हैं. इनमें चार अगस्त को 65 साल के एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गयी थी. इसके बाद उसके परिवार की जांच करायी गयी. सभी की रिपोर्ट पटना एम्स से मंगलवार को आयी, जिसमें मृतक के घर की 55, 26 व 30 वर्षीय महिला, 65 वर्षीय बुजुर्ग, 24 व 35 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. वहीं इस्लामपुर, बरहपुरा निवासी 63 वर्षीय बुजुर्ग भी कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. ये स्वास्थ्य विभाग के एक वरीय अधिकारी के रिश्तेदार हैं. इन सभी के अलावा बरहपुरा के 27 व 32 वर्षीय युवक भी संक्रमित हो गये हैं.

7461 लोगों की जांच में 122 की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित

गया : जिले में विभिन्न केंद्रों पर 7461 लोगों की कोरोना जांच मंगलवार को की गयी. इसमें 122 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. नोडल अधिकारी डॉ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जिले में विभिन्न केंद्रों पर ट्रूनेट, आरटीपीसीआर व रैपिड एंटीजन कीट से 7461 लोगों की जांच की गयी. इसमें ट्रूनेट से 105 लोगों की जांच में तीन, आरटीपीसीआर से 290 लोगों की जांच में 11 व रैपिड एंटीजन कीट से 7066 लोगों की जांच में 108 लोगों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आयी है. जांच का दायरा बढ़ाने के लिए कई नये जगहों पर भी टेस्टिंग शुरू कर दी गयी है. लोगों को जांच कराने में कर्मियों का सहयोग करना होगा.

भागलपुर में कोरोना ने अपना पुराना रिकार्ड तोड़ दिया

भागलपुर : मंगलवार को जिले में कोरोना ने अपना पुराना रिकार्ड तोड़ दिया है. यहां एक साथ कुल 195 लोग संक्रमण का शिकार हो गये. इनमें मायागंज अस्पताल के सर्जरी विभाग के पूर्व अध्यक्ष समेत दो चिकित्सक, केयर इंडिया का एक कर्मी, तुलसीनगर बैंक कॉलोनी में रहने वाले एक ही परिवार के सात लोग, बरहपुरा में पिछले दिनों कोरोना से हुई मौत से संबंधित परिवार के आधा दर्जन सदस्य समेत शहरी क्षेत्र के 23 लोग शामिल हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3719 हो गया है, जबकि 47 लोगों की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है. दूसरी ओर 2622 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है. इस संख्या में होम आइसोलेशन में रह कर ठीक हुए मरीज भी शामिल हैं. वहीं कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 1050 हो गयी है. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को मेडिकल कॉलेज में लगाये गये शिविर में आइएमए के 25 लोगों ने कोरोना जांच करायी थी, इसमें 86 साल के वरीय चिकित्सक व 76 वर्षीय चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव पाये गये. केयर इंडिया में तैनात 46 वर्षीय कर्मचारी भी कोरोना का शिकार हो गया है.

बेगूसराय में 225 तो पूर्वी चंपारण में मिले 208 नये मरीज

पटना : स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पटना के अलावा बेगूसराय में 225, पूर्वी चंपारण में 208, भागलपुर में 195, गया में 172, कटिहार में 164, बक्सर में 162, मधुबनी में 143, मुजफ्फरपुर में 124, अररिया में 123, रोहतास में 121, पूर्णिया में 119, समस्तीपुर में 117, पश्चिम चंपारण जिला में 112, सारण में 106 और वैशाली में 103 नये केस पाये गये. वहीं, नालंदा में 98, सीवान में 94, सहरसा में 91, मुंगेर व किशनगंज में में 83-83, भोजपुर में 78, सुपौल में 76, लखीसराय में 75, मधेपुरा में 73, गोपालगंज में 72, औरंगाबाद व सीतामढ़ी में 64-64, जहानाबाद में 57, शेखपुरा में 46, खगड़िया में 44, नवादा में 40, बांका में 39, दरभंगा व जमुई में 36-36, अरवल में 34, शिवहर में 22 और कैमूर में 16 नये संक्रमित मिले. इसके अलावा कोलकाता और रायचूर के एक-एक व्यक्तियों के सैंपल पटना में पॉजिटिव पाये गये हैं. कुशीनगर के एक व्यक्ति का सैंपल पश्चिम चंपारण में तो गाजीपुर के एक व्यक्ति का सैंपल रोहतास में पॉजिटिव पाया गया है.

16 जिलों में मिले 100 से अधिक नये केस

पटना. राज्य में सोमवार को 4071 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. 16 जिलों में 100 से अधिक नये केस पाये गये. पटना जिले में सबसे अधिक 552 नये संक्रमित मिले. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या अब 86 हजार 812 हो गयी है. वहीं, 24 घंटे में 2900 कोरोना पॉजिटिव स्वस्थ हुए. अब तक 57 हजार 39 संक्रमित ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 65.70% हो गया है. वहीं, 24 घंटे में 15 और कोरोना मरीजों की मौत हुई है. अब तब कोरोना से 465 की मौत हो चुकी है. एक दिन में 83 हजार से अधिक जांच राज्य में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 83 हजार 314 सैंपलों की जांच की गयी. इसके साथ ही राज्य में अब तक 11 लाख 80 हजार 566 सैंपलों की जांच की जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें