सर्दी, बुखार, पेट दर्द व डायरिया का प्रकोप बढ़ा
Advertisement
भीषण गरमी से बीमार पड़ रहे लोग
सर्दी, बुखार, पेट दर्द व डायरिया का प्रकोप बढ़ा गरमी को देखते हुए वीटीआर के वनकर्मी अलर्ट पर वाल्मीकिनगर : वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्रों बढ़ती गर्मी में अगलगी की घटनाओं की संभावना को देखते हुए वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र में वन कर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है. इस बाबत […]
गरमी को देखते हुए वीटीआर के वनकर्मी अलर्ट पर
वाल्मीकिनगर : वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्रों बढ़ती गर्मी में अगलगी की घटनाओं की संभावना को देखते हुए वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र में वन कर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है. इस बाबत वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र पदाधिकारी रमेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि मौसम परिवर्तन के साथ ही तापमान बढ़ गया है.वन क्षेत्रों में वृक्षों के पत्ते गिरने व जमा होने के कारण वन कर्मियों तथा फायर वाचरों को दो शिफ्टों में वन क्षेत्र में चौकसी हेतु निर्देशित किया गया है.
वन क्षेत्र में प्रवेश के सभी मार्गों पर निगाह रखी जा रही है कि कोई संदिग्ध व्यक्ति वन क्षेत्रों में प्रवेश कर वन संपदा को क्षति न पहुंचा सके.वहीं वनपाल तथा वन रक्षियों को वन कर्मियों की मॉनिटरिंग करने तथा हर एक घंटे की रिपोर्ट वन कार्यालय में देने की ताकीद दी गयी है.वहीं वन कर्मियों को 24 घंटे सतर्क रहने तथा आग की घटना पर नजर रखने की हिदायत दी गयी है. किसी भी सूरत में वनकर्मियों द्वारा लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.वन प्रशासन वन्य जीवों तथा वन संपदा की रक्षा पहली प्राथमिकता मानता है.वन कर्मियों को भी प्रत्येक घंटे की रिपोर्ट वाॅकी टाॅकी से वन कार्यालय को देने की ताकीद दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement