बेतिया : बच्चे के विवाद को लेकर पड़ोसियों के बीच मारपीट हुई. घटना मनुआपुल थाना के शेख धुरवां की बतायी जा रही है. इस बावत फरिदा खातून ने मनुआपुल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में शेख धुरवां के ही हुसन तारा, महम्मद यूसूफ, अमीर हसन को आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया है कि बच्चे बीच विवाद हो गया.
विवाद को लेकर सभी आरोपी घर पर आये. घर पर आने के बाद आरोपियों ने गाली-गलौज करने लगे. जब इसका पीड़िता ने विरोध किया,तो आरोपियों ने मारपीट करते हुए कपड़ा फाड़ दिया व गले से चेन लूट कर फरार हो गये. मनुआपुल थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.